Current Topics

पीएम के पहुंचने से पहले रास्ता कैसे ब्लॉ...

logo

| Updated on January 10, 2022 | news-current-topics

पीएम के पहुंचने से पहले रास्ता कैसे ब्लॉक कर दिया गया?

1 Answers
316 views
logo

@preetipatel2612 | Posted on January 9, 2022

* भारत के प्रधानमंत्री मौसम साफ ना होने की वजह से वह हेलीकॉप्टर की यात्रा ना करके सड़क मार्ग से निकले लेकिन उनका रास्ता कुछ प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक कर दिया था जो हुसैनीवाला से लगभग 30 किलोमीटर पहले था! जिसमे प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा जिसके बाद उन्होंने रैली नहीं की और वह वापस बठिंडा लौट गए.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बुधवार को 'गंभीर चूक' हुई. इसी के चलते पीएम मोदी 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे.यह फ्लाईओवर पाकिस्तान की सीमा से अधिक दूर नहीं था. प्रधानमंत्री पंजाब से वापस लौटने पर सीएम को धन्यवाद कहा!Loading image...

0 Comments