यदि अंग्रेज भारत नहीं आते तो हमारा भारत ...

M

| Updated on March 29, 2022 | Education

यदि अंग्रेज भारत नहीं आते तो हमारा भारत कैसा होता?

1 Answers
354 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on March 29, 2022

यदि अंग्रेज हिन्दुस्तान(तब भारत नाम नहीं था) नहीं आते तो आखरी कमजोर मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के बाद दो में से एक बात होती या तो पुरानी 565 रियासतों को स्वतंत्रता मिल जाती या फिर कोई हिन्दुस्तानी राजा दिल्ली पर कब्जा करता (क्योंकि यही एक प्रचलन था उन दिनों) l हां फ़िर हमारे कोहिनूर हीरा टाईप की बहुत सी चीजें हमारे पास होतीं l जलियांवाला बाग काण्ड न हुआ होता l ठीक है कुछ चीजें धीरे धीरे होतीं लेकिन प्रगति तो वैश्विक स्तर पर जारी थी यहां भी होती ही l हमारा हिन्दुस्तान बंटवारे का दंश न झेलता l

Loading image...

0 Comments