मेरी उम्र 35 हैं क्या मै कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकता हूँ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


मेरी उम्र 35 हैं क्या मै कोई ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकता हूँ?


6
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


Letsdiskussअपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की कोई आयु सीमा नहीं है KFC के फाउंडर की कहानी ही ले लो तो आपको पता चलेगा कि उन्होने कितनी उम्र में बिज़नेस शुरू किया था|एक बार जब आप तय कर लिया है की आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आप ये कर सकते है:-आप या तो अमेज़न और ईबे जैसी स्थापित बिक्री पोर्टल्स पर बिक्री कर सकते हैं या अपनी ऑनलाइन शॉप सेट कर सकते हैं। ईबे और अमेज़न पर बेचना आसान है |यदि आप अपनी साइट बनाना चाहते है तो आप इसे किसीको बनवाने के लिए दे सकते है और खुद भी सिख सकते हैं| यदि आप खुद से बनाने के लिए उत्सुक हो, तो वर्डप्रेस न्यूनतम कोडिंग के साथ वेबसाइट बना सकते हैं। आपको साइटों के माध्यम से पहले HTML और CSS की सीखनी चाहिए| मार्केटिंग के लिए आप गूगल विज्ञापन कर सकते हैं या शब्दो के माध्यम से आप अपना ब्रांड फैला सकते हैं और जो कुछ भी संभव हो सके| हजार मील की यात्रा पहले चरण से शुरू होती है। सुनिश्चित करें कि आप अपने बिज़नेस को ठीक से सेट अप करते हैं|


29
0

Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार राम कुमार जी, आप ऑनलाइन व्यापार करना चाहते है | तो आपको एक बात बता दे कि किसी भी व्यापार को शुरू करने के लिए उम्र की नहीं आपकी योग्यता की जरूरत होती है | आप अगर योग्य है तो आप किसी भी उम्र में कोई भी व्यापार कर सकते है |

ऑनलाइन व्यापार करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी होगा | जैसे पहले तो निर्धारित करो की आपको कौन सा काम शुरू करना है | उसके बाद उसमे कितना व्यय हो जाएगा और हम उस व्यय में कमी कैसे ला सकते है | अर्थात व्यय कम होगा तो तो वो आपके फायदे में गिना जाएगा | एक अच्छा व्यापारी बनने के लिए उम्र नहीं आपकी योग्यता ही आपके काम आएगी |

Letsdiskuss


3
0

Occupation | पोस्ट किया


ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं होती है, लेकिन फिर भी आप ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते है। कंटेंट राइटिंनिंग का ऑनलाइन वर्क करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है,ऑनलाइन राइटिंग वर्क के लिए आप फेसबुक से ऑनलाइन राइटिंग वर्क ग्रुप ज्वाइन करके
क्लाइंट से कांटेक्ट करके कंटेंट राइटिंग वर्क लेके उनको समय से उनका वर्क पूरा करके ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।


कोरोना काल मे लोग अपने बच्चो को घरों से बाहर कोचिंग लिए नहीं भेजते है, तो ऐसे मे आप ऑनलाइन कोचिंग क्लासेस चलाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प एक कोचिंग ग्रुप बनाना होगा और सभी बच्चो के नंबर ऐड करके आप किसी भी सब्जेक्ट को पढ़ाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


आपकी उम्र 35 हो या 36 इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता बिजनेस करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती बिजनेस करने के लिए हमारे पास टैलेंट होना सबसे अधिक आवश्यकता होती है। यदि आपके पास टैलेंट है तो आप कम उम्र में भी किसी भी प्रकार का बिजनेस कर सकते हैं आज मैं आपको यहां पर बताऊंगी की आप घर पर रहकर ऑनलाइन बिजनेस कैसे कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस चल रहा है ऐसे में आप बाहर जाकर कोचिंग नहीं पढ़ा सकते हैं इसके लिए आप घर पर रहकर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर खोल कर लोगों को कोचिंग पढ़ा सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा कमा सकते हैं।Letsdiskuss


2
0

');