बड़े परदे के बड़े डायरेक्टर महेश भट्ट एक बार फिर से बड़े परदे पर अपनी आने वाली ‘सड़क' के सीक्वल के साथ निर्देशन में वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें आपको वह अपनी बेटी आलिआ भट्ट को कास्ट करते हुए नज़र आएंगे |
Loading image... (courtesy-Dailyhunt)
फिल्म " सड़क " के सन्दर्भ में आलिआ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया की वह अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने के लिए वह बेहद उत्साहित है लेकिन आलिया ने कहा कि वह एक पिता के तौर पर उन्हें समझती हैं लेकिन पेशेवर तौर पर उनके साथ काम करना बिल्कुल अलग अनुभव होगा |
Loading image... (courtesy-Scroll)
आलिया ने कहा यह बिल्कुल आसान नहीं होगा मैं एक निर्देशक के तौर पर उन्हें नहीं जानती, मैं एक पिता के तौर पर उन्हें जानती हूं , एक निर्देशक के तौर पर उनके साथ काम करना एकदम अलग अनुभव होगा, मैं उत्साहित हूं, यह एक रोमांचक फिल्म है |
जल्दी है सभी दर्शकों को पिता और बेटी की जोड़ी फिल्म सड़क में एक साथ काम करती हुई नज़र आएँगी |