कमरे की दीवारमे घड़ी लगाने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर और पूर्व दिशा होती है, इन दिशाओ में घड़ी लगाना बहुत शुभ होता है। हिंदू धर्म क़े अनुसार धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में विराजमान होते है और राजा इंद्र पूर्व दिशा में विराजमान होते है यदि आप इन दोनों दिशाओ मे घड़ी लगाते है तों आपकी किस्मत चमक जाएगी और आपके घर मे धन की प्राप्ति होंगी।
इसके अलावा आप आपने घर की दीवार क़े पश्चिम दिशा मे भी घड़ी लगा सकते है लेकिन इस बात ख्याल रखे की घड़ी दीवार मे लगाए तों घड़ी चालू होनी चाहिए, बंद घड़ी दिवार मे लगाते है, तों बहुत ही अशुभ माना जाता है, घर मे बुरी शक्तियों का नकरात्मक प्रभाव पड़ता है और घर मे सुख -शांति भंग हो जाती है घर मे रोजाना लड़ाई -झगडे बढ़ते है इसलिए हमेशा घड़ी सही दिशा मे लगाये।Loading image...