वैसे तो आपको बता दे की रस्किन बांड की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज केवल 8 से 16 वर्ष तक की आयु के लिए हैं, इसलिए अब यह तो पूरी तरीके से आपकी सोच पर निर्भर हैं की आपकी सोच पर निर्भर हैं की आपको रस्किन बांड की आने वाली सीरीज कैसे लगेगी|
आपको बता दे की रस्किन बांड की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज का नाम "परछाई " हैं जिसे zee5 के डिजिटल मीडिया पर दिखाया जाएगा| अगर आपने इस एंग्लो इंडियन की कहानियों को अब तक नहीं पढ़ा हैं तो इस बात का खेद करने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आपको बता दे की रस्किन बांड की आने वाली वेब सीरीज में आपको दस कहानिया दिखाई जाएंगी, और अगली कहानी The Wind on Haunted हिल पर आधारित होगी, आपको बता दे की इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड The Ghost in the Garden रिलीज़ किया जा चूका हैं|
(Courtesy: DNA India)
हालांकि हम सभी इस बात को जानते हैं की रस्किन बांड की भूतो की कहानियाँ हमेशा से हमे वास्तविकता का एहसास करवाती हैं क्योंकि रस्किन बांड ने हमेशा ही पहाड़ियों, वादियों और अंधरे को अपनी छोटी छोटी कहानियों में बखूबी संजोया हैं| रस्किन बॉन्ड के भूत कभी भी डरवाने और unrealistic नहीं लगते हैं, इसलिए हमेशा ही वो वास्तव में, मैत्रीपूर्ण,और प्यारे पात्रों की तरह लगते हैं|
वीके प्रकाश और अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित, पहला एपिसोड हमें बताता है कि पहले एपिसोड में भले ही भूतो का एलिमेंट कम हो लेकिन बाद में बढ़ते एपिसोड के साथ और बेहतर हो जाएगी।
एक चीज़ जो परछाई को अन्य वेब श्रृंखलाओं से अलग दिखती है, वह है मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स जैसी श्रृंखला की दुनिया में इसकी मासूमियत। इसका दूसरा एपिसोड 28 जनवरी को रिलीज़ होने वाला है।