किस भारतीय खिलाड़ी ने कहा- विराट कोहली की सेना के जनरल हैं धोनी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sikandar khan

Engineer at KW Group | पोस्ट किया | खेल


किस भारतीय खिलाड़ी ने कहा- विराट कोहली की सेना के जनरल हैं धोनी ?


0
0




(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से टीम को लीड करने का कार्य बखूबी करते हैं। मैच के दौरान धोनी को गेंदबाज और फील्डर से हमेशा बातचीत करते हुए देखा जाता रहा है । तेज गेंदबाजों की मददगार दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के पीछे धोनी का हाथ ही माना जाता है। धोनी भले ही अब टीम के कप्तान ना हों, लेकिन वह अब भी मुश्किल परिस्थितियों में मैदान पर टीम को लीड करते नजर आ जाते हैं।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचों में अपनी सफलता का श्रेय धोनी को ही दिया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में कुलदीप यादव ने 6 वनडे मैचों में 17 विकेट निकालने का काम किया। इसके बाद टी-20 सीरीज मे उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले ट्राई सीरीज में भी कुलदीप टीम का हिस्सा नहीं है।
आईपीएल की तैयारियों में जुटे कुलदीप यादव ने क्रिकेट नेक्‍सट से बातचीत करते हुए एक बार फिर धोनी की तारीफ की है। कुलदीप यादव ने कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली की सेना के जनरल हैं। विराट जिस प्लानिंग के तहत मैदान पर उतरते हैं उसे पूरा करने का काम धोनी करते हैं”
यादव ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी धोनी कई बार विपरित परिस्थितियों से टीम को बाहर निकालने में कामयाब रहे थे। धोनी विकेट के पीछे से बार-बार गेंदबाजों को प्लानिंग के तहत गेंद करने की सलाह देते रहते हैं। अगर कोई गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ से भटकता है तो धोनी उसे सही तरीके से गेंद डालने में मदद करते हैं। धोनी को गेंदबाजों की काबिलियत पर भरोसा रहता है और यही वजह है कि धोनी की मौजूदगी में गेंदबाज भी खुलकर गेंदबाजी करने में सफल रहते हैं।
Letsdiskuss


4
0

');