२३ वर्षीय शाई होप की इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों शतकीय परियो की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसी की जमीन पर १७ सालो में पहली बार हराया है|
वेस्टविंडीज के इस युवा बल्लेबाज ने हेडिंग्ले लीड्स पर ११८ साल का इतिहास बदल दिया और शाई होप पहले बल्लेबाज है जन्होंने हेडिंग्ले लीड्स मैदान पर दोनों परियो में शतक जड़ा है| इस मैच से पहले शाई होप ने सिर्फ ११ टेस्ट मैचस ही खेले है और इन परियो से पहले उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा था|