किस खिलाडी की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्ल...

R

Rishi Roy

| Updated on January 5, 2018 | Sports

किस खिलाडी की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में शिक़स्त दी और इस मैच में क्या रिकॉर्ड बने है ?

1 Answers
820 views
A

@adityasingla8748 | Posted on January 5, 2018

२३ वर्षीय शाई होप की इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच की दोनों शतकीय परियो की मदद से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को उसी की जमीन पर १७ सालो में पहली बार हराया है|
वेस्टविंडीज के इस युवा बल्लेबाज ने हेडिंग्ले लीड्स पर ११८ साल का इतिहास बदल दिया और शाई होप पहले बल्लेबाज है जन्होंने हेडिंग्ले लीड्स मैदान पर दोनों परियो में शतक जड़ा है| इस मैच से पहले शाई होप ने सिर्फ ११ टेस्ट मैचस ही खेले है और इन परियो से पहले उन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा था|

0 Comments