अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सत्ता सँभालते ही अपने 2 वादे पूरे किये, जिस पर राजनैतिक दलों से लेकर दिल्ली के लोगो तक की नज़र थी। ये दो वादे है:
1. मुफ्त पानी
2. आधी कीमत पर बिजली

सौजन्य: न्यूज़्१८.कॉम
अरविन्द केजरीवाल के फैसले लेने के इस तेज़ अंदाज़ ने लोगो का दिल भी जीत लिया है और इसे करंट के तौर पर देखा जा रहा है। लेकिन, इन् वादों की एक कीमत भी है, वह भी ठीक है लेकिन क्या आम आदमी पार्टी की सरकार ने सब्सिडी का हिसाब किताब कर लिया है?
चुनाव से पहले अरविन्द केजरीवाल जमीन तैयार कर रहे है जिसमे लोक लुभावन होने में कोई दिक्कत नहीं है। सरकार ने बिजली का भाव आधा कर दिया है और बिजली की दरों में ये कटौती 400 यूनिट तक बिजली के लिए है। दिल्ली सरकार बिजली के दाम में इस कटौती की भरपाई फ़िलहाल सब्सिडी के ज़रिये करेगा। इस एलान से दिल्ली के 38,00,000 लोगों को फ़ायदा होगा।
1 जनवरी से दिल्ली में हर परिवार को हर महीने कुल 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलेगा और ये सुविधा जिसके भी घर में पानी का मीटर है उन्ही को मिलेगी। मगर, इससे ज़्यादा पानी खर्चा होने पर पानी का पूरा पैसा देना होगा। इस तरह हम कह सकते है की आम आदमी पार्टी एक अच्छी सरकार है।
https://m.moneycontrol.com/hi/news/market-news/_93080.html