Loading image...
दीपिका अपने रिसेप्शन पर सुनहरे रंग की साड़ी में नज़र आयीं । दीपिका का हेयरस्टाइल बिलकुल वैसा था जैसा अनुष्का का उनके रिसेप्शन में था । दीपिका और अनुष्का के बालों के अलावा उनके गहने भी बिलकुल एक जैसे ही थे । यह छोटी मोती समानता होती तो शायद व्यक्ति नजरअंदाज भी करता परन्तु यहाँ दोनों ही अभिनेत्रियां बिलकुल एक जैसी ही लग रही हैं । हालांकि इसमें हम दीपिका को दोष भी नहीं दे सकते क्योंकि यह वह नहीं हैं जिन्होंने कुछ कॉपी किया है बल्कि यह तो सब्यसाची मुखर्जी हैं जिन्होंने इन दोनों ही अभिनेत्रियों के लुक को इतना समान रखा है । सब्यसाची ने अनुष्का के रिसेप्शन के बाद यह स्वीकार भी किया था कि उन्होंने अनुष्का के गहनों को कपड़ो से मेल खाता नहीं रहा है, इसलिए उन्होंने दीपिका के गहने तो थोड़े अलग रखें हैं परन्तु गहनों का डिज़ाइन और प्रकार एक दूसरे से कुछ ज्यादा ही मेल खाते हैं ।
Loading image...
दीपिका के लुक को वैसे तो सब अनुष्का के लुक से मिलाने की कोशिश कर रहे हैं परन्तु असल में दीपिका के लुक का सबसे बढ़ा हिस्सा अर्थात उनके कपड़े पूर्ण रूप से कंगना रनौत के पहने गए कपड़ो से मेल खाते हैं । अनुष्का और विराट कोहली के रिसेप्शन पर कंगना रनौत जिस साड़ी में नजर आयीं थी वह बिलकुल दीपिका की साड़ी जैसी थी यहाँ तक की उनका ब्लाउस भी बिलकुल बैठा था जैसा दीपिका ने अपने रिसेप्शन पर पहना । सबसे बढ़ी बात तो यह है कि वह कंगना की साड़ी भी सब्यसाची मुखर्जी ने ही डिज़ाइन की थी ।
Loading image...
दीपिका के इस लुक को देखते ही सभी उन्हें ट्रोल करने में लग गए, और केवल दीपिका को ही नहीं बल्कि सब्यासचजी मुखर्जी को भी । आखिर करें भी क्यों न, सभी को दीपिका के लुक से बहुत उम्मीदें थी, खासकर उनके फैंस को । सभी को लगा था कि दीपिका बिलकुल नए अंदाज में अपने रिसेप्शन पर नजर आयंगी । लेकिन हुआ वह जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी - दीपिका का लुक दो अन्य अभिनेत्रियों के लुक को मिलाकर बना था । खैर इसमें दीपिका को तो हम कॉपी करने वाली नहीं कह सकते, हाँ सब्यासाची को कुछ नए डिज़ाइन सोचने की बहुत जरूरत है ।