क्या व्हाट्सअप हेक हो सकता है,व्हाट्सप्प को लेकर हमे क्या सावधानी बरतनी चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Priya Gupta

Working with holistic nutrition.. | पोस्ट किया |


क्या व्हाट्सअप हेक हो सकता है,व्हाट्सप्प को लेकर हमे क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


इसका सीधा सा उत्तर है नहीं व्हाट्सअप हैक नहीं हो सकता। यह एक ऐसा एप है जो की आज ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है। कई लोग इस एप के जरिये बिजनेस भी करते है। ऑफिशियली अगर देखा जाए तो हैक करना उसे कहते है जहाँ यूजर को पता लगे बिना उसकी इनफॉर्मेशन किसी और को पता चल जाए।

Letsdiskuss सौजन्य: फाइनेंसियल एक्सप्रेस 


व्हाट्सअप का सीधा संबंध मोबाईल नंबर से है और यह एप एन्ड टु एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। इस के चलते इस एप को हैक करने की सारी गुंजाईश ख़त्म हो जाती है। हाँ एक बात है की इस एप को आप कंप्यूटर से भी चला सकते है और इसीलिए जब आप किसी कंप्यूटर से इसे कनेक्ट करते है तो जब काम ख़त्म हो जाए तो अपने मोबाइल से उसे लोग आउट करना ना भूले।

व्हाट्सअप तभी कोई देख सकता है जब आप के एप पर वो कंप्यूटर के जरिये लोग इन करे। इस संभावना को ख़त्म करने के लिए आप अपना मोबाइल कहीं पर ना छोड़े और अगर छोड़ते है तो उसे पासवर्ड से लॉक करना ना भूले। अगर कोई आप के व्हाट्सअप को कोई भी सिस्टम से हैक करता है तो अपने व्हाट्सअप के सेटिंग में जा कर आप लोग आउट फ्रॉम आल सिस्टम कर दे तो आप ऐसी हैकिंग से बच सकते है। वैसे और कोई तरीके से कोई आपका व्हाट्सअप हैक नहीं कर सकता।



0
0

Picture of the author