Science & Technology

क्या व्हाट्सअप हेक हो सकता है,व्हाट्सप्प...

P

| Updated on July 10, 2023 | science-and-technology

क्या व्हाट्सअप हेक हो सकता है,व्हाट्सप्प को लेकर हमे क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

4 Answers
1,472 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on August 28, 2019

इसका सीधा सा उत्तर है नहीं व्हाट्सअप हैक नहीं हो सकता। यह एक ऐसा एप है जो की आज ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है। कई लोग इस एप के जरिये बिजनेस भी करते है। ऑफिशियली अगर देखा जाए तो हैक करना उसे कहते है जहाँ यूजर को पता लगे बिना उसकी इनफॉर्मेशन किसी और को पता चल जाए।

Loading image... सौजन्य: फाइनेंसियल एक्सप्रेस


व्हाट्सअप का सीधा संबंध मोबाईल नंबर से है और यह एप एन्ड टु एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। इस के चलते इस एप को हैक करने की सारी गुंजाईश ख़त्म हो जाती है। हाँ एक बात है की इस एप को आप कंप्यूटर से भी चला सकते है और इसीलिए जब आप किसी कंप्यूटर से इसे कनेक्ट करते है तो जब काम ख़त्म हो जाए तो अपने मोबाइल से उसे लोग आउट करना ना भूले।

व्हाट्सअप तभी कोई देख सकता है जब आप के एप पर वो कंप्यूटर के जरिये लोग इन करे। इस संभावना को ख़त्म करने के लिए आप अपना मोबाइल कहीं पर ना छोड़े और अगर छोड़ते है तो उसे पासवर्ड से लॉक करना ना भूले। अगर कोई आप के व्हाट्सअप को कोई भी सिस्टम से हैक करता है तो अपने व्हाट्सअप के सेटिंग में जा कर आप लोग आउट फ्रॉम आल सिस्टम कर दे तो आप ऐसी हैकिंग से बच सकते है। वैसे और कोई तरीके से कोई आपका व्हाट्सअप हैक नहीं कर सकता।


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 17, 2023


जी हाँ बिल्कुल आपका व्हाट्सप्प हैक हो सकता है लेकिन व्हाट्सप्प क़ो हैक करना इतना आसान नहीं होता है, व्हाट्सप्प क़ो हैक करने के लिए बहुत ही लम्बी प्रोसेस होती है, हर व्यक्ति व्हाट्सप्प क़ो हैक नहीं कर सकता है, बड़े -बड़े हैकर ही आपके व्हाट्सप्प क़ो हैक कर सकते है।


व्हाट्सप्प क़ो लेकर हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि अपने व्हाट्सप्प मे जाकर टू -स्टेप -वेरिफिकेशन ऑप्शन ऑन करके 6डिजिट का कोई पासवर्ड और ईमेल डाल दे इससे आपका व्हाट्सप्प सुरक्षित रहेगा और कोई हैक नहीं कर पाएगा।

Loading image...

और पढ़े- व्हाट्सअप की स्थापना कब हुई थी?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 18, 2023

इस दुनिया में ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिसे हैक नहीं किया जा सकता तो व्हाट्सएप तो बिल्कुल है किया जा सकता है। इसलिए आपको सावधान रहना होगा कि कहीं आप कभी व्हाट्सएप हैक ना हो जाए इसके लिए आपको कुछ उपाय करना होगा।

यदि जब भी आप अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो उसे लॉगआउट करना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि यदि आप अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर में लॉगआउट करना भूल जाएंगे तो आपका व्हाट्सएप फिर से खुल जाएगा और ऐसे में कोई भी आपके व्हाट्सएप को हैक कर सकता है इसलिए ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसे अपनाकर आप अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचा सकते हैं।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 9, 2023

जी हाँ बिलकुल आपका व्हाट्सप्प हैक हो सकते है, हमें अपना व्हाट्सप्प क़ो लेकर कुछ सावधानी बरतनी चाहिए जैसे कि हमें अपना मोबाइल किसी क़ो नहीं देना चाहिए वरना हमारा व्हाट्सप्प हैक हो सकता है क्योंकि व्हाट्सप्प हैक करने के लिए हैकर क़ो ओटीपी चाहिए होता है और ज़ब आप हैकर क़ो अपना मोबाइल दे देते है तो वह आपने मोबाइल मे आपका मोबाइल नंबर डालता और आपके मोबाइल से ओटीपी निकालकर आपका पूरा व्हाट्सप्प हैक कर लेता है।

Loading image...

0 Comments