इसका सीधा सा उत्तर है नहीं व्हाट्सअप हैक नहीं हो सकता। यह एक ऐसा एप है जो की आज ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है। कई लोग इस एप के जरिये बिजनेस भी करते है। ऑफिशियली अगर देखा जाए तो हैक करना उसे कहते है जहाँ यूजर को पता लगे बिना उसकी इनफॉर्मेशन किसी और को पता चल जाए।
Loading image... सौजन्य: फाइनेंसियल एक्सप्रेस
व्हाट्सअप का सीधा संबंध मोबाईल नंबर से है और यह एप एन्ड टु एन्ड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है। इस के चलते इस एप को हैक करने की सारी गुंजाईश ख़त्म हो जाती है। हाँ एक बात है की इस एप को आप कंप्यूटर से भी चला सकते है और इसीलिए जब आप किसी कंप्यूटर से इसे कनेक्ट करते है तो जब काम ख़त्म हो जाए तो अपने मोबाइल से उसे लोग आउट करना ना भूले।