| Updated on July 26, 2023 | News-Current-Topics
में ये जानना चाहती हूँ,जब किसी के द्वारा किया गया कोई संगीन गुन्हा साबित हो जाता है तो उसको सीधा फांसी क्यों नहीं दी जाती ? क्यों उसको जेल में रख कर सरकार का पैसा बर्बाद किया जाता है ?
@kanchansharma3716 | Posted on April 26, 2018
@kanchansharma3716 | Posted on April 27, 2018
सही कहा ,अगर संगीन गुनाह साबित हो जाता है तो सजा के तोर पर मौत ही दी जाए | क्यों ऐसे लोगो से लिए जेल भरना है,और इन मुजरिमो पर होने वाला खर्चा सरकार जनता से वसूल करती है | महंगाई बढ़ा कर वो सब जनता से वसूल किया जाता है | इसलिए संगीन जुर्म के लिए सिवा मौत के और कोई सजा बेहतर नहीं |
जुर्म अगर रेप जैसा हो फिर तो न माफ़ी,न ही पेशी बस सजाए मौत ही दी जानी चाहिए | ताकि ऐसे गुनाह की सजा का डर सबके मन में हो और ऐसा गुनाह करने का ख्याल भी किसी के मन में न आए |
जी प्रिया जी आपने बहुत ही अच्छा सवाल किया है आपका सवाल है कि यदि किसी के द्वारा संगीन अपराध किया जाता है तो उसे सीधे तौर पर सरकार को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ना कि उसे जेल में रखकर सरकार का पैसा बर्बाद करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से ना केवल लोगों को सीख मिलेगी बल्कि लोग आगे चलकर इस तरह के अपराध करने से पहले 4 बार सोचेंगे इसलिए मैं आपसे निवेदन करना चाहती हूं कि भारत सरकार को यदि कोई अपराध करता है तो उसे फांसी की सजा देनी चाहिए ना की जेल में रखकर समय की बर्बादी और पैसों की बर्बादी नहीं करनी चाहिए।
Loading image...