Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Quotes | पोस्ट किया |


अब जब राहुल गांधी अमेठी से हार गए हैं तो क्या नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति छोड़ देंगे?


0
0




Quotes | पोस्ट किया


राजनीति सिद्धू क्या छोड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह छुड़वा देंगे ।नवजोत सिंह सिद्धू "गाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते की मानसिकता "से ग्रस्त है ! यदि आपको यह नहीं मालूम कि गाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते की मानसिकता क्या होती है, तो मैं बताता हूं ।भीषण गर्मी के दौरान सड़क पर एक बैलगाड़ी जा रही थी ,और एक कुत्ता गर्मी से परेशान होकर उस गाड़ी की छाया में उसके नीचे नीचे चलने लगा ,और उसे गाड़ी की छाया में गर्मी से काफी राहत मिली ।गाड़ीवान चलते चलते कुछ खा रहा था और कुछ टुकड़े नीचे गिरा रहा था ,उन्हें यह कुत्ता खा कर अपना पेट भी भर रहा था ।जब कुत्ते का पेट भर गया , तो उसे यह भ्रम होने लगा कि वह गाड़ी की छाया में नहीं चल रहा, बल्कि गाड़ी ही उसकी शक्ति पर चल रही है ,और उसके मन में यह विचार आया कि यदि वह चलते-चलते रुक जाएगा तो गाड़ी ही रुक जाएगी ।यह सोचकर कुत्ता चलते चलते रुक गया ,और संयोगवश गाड़ी का एक पहिया उसके शरीर के ऊपर से निकल गया और उसकी मृत्यु हो गयी। जब कोई व्यक्ति इस गलतफहमी का शिकार हो जाए जिसने उसे इतना ऊपर पहुंचाया है व जिस चीज पर उसकी रोजी-रोटी और मान-सम्मान आधारित है ,वह उस से भी ऊपर है। नवजोत सिंह सिद्धू को यही गलतफहमी हो गई कि वह और उनका व्यक्तित्व इतना अधिक ऊंचा है कि पार्टी उनके सामने कुछ नहीं है और जो चीफ मिनिस्टर उनको मंत्री का पद दिए हुए हैं वह उनके सामने कुछ भी नहीं है ।आश्चर्य नहीं कि सिद्धू का वही हश्र हो जो गाड़ी के नीचे चलने वाले कुत्ते का हुआ था।


0
0

');