Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Founder and CEO | पोस्ट किया |


आप किस आधार पर निर्णय लेते है ?


0
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया



किसी भी बात पर निर्णंय लेना बहुत बड़ी बात है | और आपका सवाल वाकई काबिले-तारीफ़ है लेकिन किसी भी बात का निर्णय केवल जीवन के बाकी अनुभवों और विवेक के आधार पर ही लिया जाता है | क्योंकि कई बार कुछ निर्णय ऐसे होते है की जिनसे जीवन और मृत्यु जैसे बड़े बड़े फैसले जुड़ें होते है इसलिए हमेशा किसी भी व्यक्ति को निस्ववार्थ निष्पक्ष और बिना किसी भेद - भाव के कोई भी निर्णय लेना चाहिए |


अगर आप पक्षपात करेंगे तो तो हो सकता है फैसला लेते वक़्त आपको अच्छा लग रहा हो और आप बेहद खुश हो लेकिन इसका पछतावा आपको जीवन में कभी न कभी जरूर होगा तब जा कर आपको यह एहसास होगा की आपने गल्कट फैसला लिया और गलत बात की जिससे आप ही नहीं बल्कि उस फैसले से जुड़ें लोगों का भी नुक्सान हुआ और उनका आप पर से भरोशा भी उठ गया |

( कर्टसी - https://lslconsultancy.कॉम)


इसलिए किसी भी निर्णय को लेते वक़्त आप अपना सारा तज़ुर्बा और अनुभव लगाएं जिससे आप पर हर कोई आसानी से भरोशा कर पाएं और सबको आप पर आँख बंद कर के विश्वास हो की आप कभी कोई गलत निर्णय नहीं लेंगें |



0
0

Founder and CEO | पोस्ट किया


अपने विवेक और अनुभव के आधार पर, पर कुछ फैसले दिल से जुड़े होते है जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहो होता है वो निश्चित तौर पर भावनात्मक फैसले होते है और ये फैसले ही हमे इंसान बनाये रखने में सक्षम है अगर भावनाओं का औचित्य ही नही होगा तो हम मशीन बन जाएंगे।


0
0

');