Science & Technology

Reliance Jio ने ग्राहकों को कौन सी शर्त ...

V

| Updated on January 28, 2019 | science-and-technology

Reliance Jio ने ग्राहकों को कौन सी शर्त पर 2 नए प्लान लांच किये ?

1 Answers
662 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on January 28, 2019

Reliance Jio अपने सभी ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स ले कर आया हैं, जिसमें से एक टैरिफ प्लान 297 रुपये और दूसरा 594 रुपये का है| यह दोनों प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए हैं, और आपको बता दे की इसमें सभी Reliance Jio यूजर्स को रोजाना 500MB डेटा मिलेगा इसके साथ आपको लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग बिलकुल मुफ्त कर पाएंगे, इन दोनों प्लान के साथ आपकी जियो एप की सब्सक्रिप्शन फ्री होगी| 297 रुपये के प्लान में आपको वैलिडिटी 84 दिनों की मिलेंगे, और रोजाना 500MB 4जी डेटा भी मिलेगा| डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी| इसके अलावा यूजर्स को एक बार रिचार्ज करवाने पर कुल 300 SMS मिलेंगे| हर प्लान की तरह इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी बिलकुल फ्री मिलेगी|


Loading image...

(courtesy-businesstoday )

साथ ही अगर हम 594 रुपये वाले प्लान के बारे में आपको बताउए तो इसमें आपको पूरे प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों मतलब कम से कम (6 महीने) की होगी, साथ ही इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 500MB 4जी डेटा मिलेगा, और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड64kbps रह जाएगी| इसमें भी पूरे प्लान के साथ आपको कुल 300 SMS मिलेंगे और 168 दिनों तक लोकल और एसटीडी कॉलिंग के अलावा जियो ऐप्स की सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलेगी|

0 Comments
Reliance Jio ने ग्राहकों को कौन सी शर्त पर 2 नए प्लान लांच किये ? - letsdiskuss