पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यू-टर्न मंत...

B

| Updated on November 20, 2018 | News-Current-Topics

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यू-टर्न मंत्री क्यों कहा जा रहा है ?

1 Answers
786 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on November 20, 2018

पाकिस्तान है, जिसको हर जगह से सिर्फ भागना ही आता है | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यू-टर्न मंत्री कहा गया है, तो इसका भी कारण भी खास ही होगा | जैसा कि सभी जानते हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, क्रिकेट पिच के पक्के खिलाड़ी रहें हैं, परन्तु सरकारी दाव पेंच में वो अनाड़ी साबित हुए |

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यू-टर्न मंत्री कहा गया हैं, क्योकि उनका सत्ता में आना ही सबसे पहला यू-टर्न है, उनके कई वादों से | जब उनसे इस बात को लेकर कुछ कहा गया तो उनका कहना था कि "सत्ता में रह कर अगर कोई नेता यू-टर्न ना ले, वो असल में नेता नहीं, बल्कि बेवकूफ होता है "

Loading image...
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के यू-टर्न की बात पर एक अखबार की कुछ टिप्पणी है, कि "अगर इमरान खान की सरकार जनता को सस्ते घर देने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे से पीछे हटती है तो इसे जनता सरकार की रणनीति में बदलाव नहीं, बल्कि सरकार की कमजोरी और वादा खिलाफी ही कहेगी "

असल में इमरान खान सरकार ने जनता को सस्ते घर देने का वायदा किया और तो और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा भी किया | जो की अब इमरान खान सरकार अपने वादे से पीछे हटती नज़र आ रही है | इतना ही नहीं इमरान खान अपने इस फैसले को सही करार भी दे रहे हैं | जैसे उनका कहना है, कि जो यू-टर्न न ले वो नेता बेवक़ूफ़ कहलाता है |

इमरान खान ने कई वादें किये जिनको उसने पूरा नहीं किया जिस कारण लोगों में उनको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं | वैसे भी पाकिस्तान हमेशा से ही अपनी दोहरी बातों के लिए जाना जाता है, जिसमें वो बोलता कुछ है, और करता कुछ है |

Loading image...
0 Comments