Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


लैंड करने से महज 1 मिनट की दूरी पर 99 यात्रियों संग रिहायशी इलाके में विमान हुआ क्रैश


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


जिंदगी और मौत के बीच 1 मिनट का फासला बचा था समय कितना कीमती होता है इस दर्दनाक हादसे से हम अंदाजा लगा सकते हैं.अपने गंतव्य स्थल पहुंचने से महज 1 मिनट की दूरी पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान ए320 क्रैश हो गया. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ए320 एयरबस विमान लाहौर से रवाना हुआ था. इस विमान में 99 लोग सवार थे.जिनमें से 97 की मौत की पुष्टि हो गई है. वहीं, दो बच गए.विमान कराची उतरने ही वाला था कि कुछ मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया....
 
लाहौर से चलकर कराची पहुंचते हुए एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये विमान रिहाइशी इलाक़े जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है.पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अरशद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफ़िक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं.इस क्रैश से एक मिनट पहले जहाज़ का एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर से संबंध टूट गया था.
 
Letsdiskuss
 
घटना से पहले पायलट ने कहा था कि विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, .मे डे मे डे.इसके बाद धुआँ उठता हुआ देखा गया. फिर विमान के क्रैश होने की सूचना मिली.इनमें से एक व्यक्ति बैंक ऑफ़ पंजाब के अध्यक्ष ज़फ़र मसूद बच गया है.
 
इससे पहले भी पाकिस्तान में बड़े हादसे हुए हैं.सबसे बड़ा हादसा 28 जुलाई 2010 को हुआ था. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के पास हुए इस हादसे में 152 लोग मारे गए थे. 20 अप्रैल 2012 को इस्लामाबाद में ही हुए एक अन्य विमान हादसे में 127 लोगों की मौत हुई थी.

 


0
0

');