Priyanka Chopra और Nick Jonas की सगाई में क्या खास रहा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


Priyanka Chopra और Nick Jonas की सगाई में क्या खास रहा ?


2
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


Nick jonas और Priyanka Chopra की सगाई ने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही तरफ खलबली मचा दी है | Nick और priyanka मुंबई में प्रियंका के घर रोके की रस्मे निभाते नज़र आये जहाँ पंडित को भी देखा जा सकता था | दोनों सितारों ने अपनी एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर Instagram पर शेयर की जिसमे वह दोनों बहुत खुश नज़र आ रहे हैं | सगाई की ख़ुशी में आज रात Priyanka और Nick ने मुंबई के 5 star hotel में पार्टी रखी है | खबरों के अनुसार होटल में 200 कमरों की बुकिंग हुई है | Nick priyanka के दोस्त व रिश्तेदार इस पार्टी में शरीख होंगे |


Nick और Priyanka अपनी सगाई में भारतीय परिधान में नज़र आये | जहाँ एक तरफ Nick ने सफेद कुरता पयजामा पहना वहीं दूसरी और Priyanka पीले रंग के अनरकाली सूट में बेहद खूबसूरत नज़र आयीं | एक दिन पहले ही Priyanka के घर गाडी भरकर तोहफे आये थे जिन्हे देख कर यह अंदाजा तो लग गया था कि वह किसने भेजे थे | Nick ने Priyanka को हीरे की अंगूठी पहनाई जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है | सगाई में Priyanka और Nick के परिवार के सदस्य व करीबी दोस्त मौजूद थे | दोनों ने मीडिया के सामने आकर तस्वीरें खिचवाई और अपनी सगाई की खबरों पर मुहर लगाई | उन दोनों की जोड़ी इतनी अच्छी लग रही थी कि कोई उनसे नज़रे नहीं हटा पाया |


पिछले साल Met Gala में Priyanka Chopra और Nick Jonas की पहली मुलाकात हुई थी जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी | वह दोनों पिछले दो महीनो से एक दुसरे को date कर रहे थे जिसके बाद Nick ने प्रियंका को सगाई के लिए propose किया ,और यह तो हम सभी जानते है की प्रियंका का जवाब क्या था |


Letsdiskuss Picture courtesy - BollywoodShaadis.कॉम)


1
0

');