Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sameer Kumar

Software engineer at HCL technologies | पोस्ट किया | खेल


सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मे ओपनिंग कब की ?


0
0




Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया


27 मार्च 1994 को क्रिकेट के इतिहास में विशेष तिथि थी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑकलंड में यह दिन हमने पहली बार देखा कि "मास्टर ब्लास्टर" ने भारत के लिए पहली बार पारी खेली। खेल के दोनों प्रकारों में सचिन तेंदुलकर के नाम पर बहुत सारे रिकॉर्ड हैं।

लेकिन जब यह वनडे की बात आती है, तो उनकी संख्या अद्वितीय होती है। वह ओडीआई क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने 463 एक दिवसीय मैचों में 18426 रन बनाए और इस मील का पत्थर पर पहुंचने के लिए एक बल्लेबाज को बहुत प्रयास की आवश्यकता होगी।

27 मार्च 1994 को, सचिन तेंदुलकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पारी खोलने के लिए बाहर आये थे। सचिन को अजय जडेजा के साथ खोलने का मौका मिला, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू जो हमेशा मैच मे ओपनिंग सलामी बल्लेबाज रहते थे उनको को गले में दर्द था और वह ओडीआई मैच नहीं खेल सके। सचिन ने अपनी पारी के दौरान 49 गेंदों पर 82 रन बनाए।

Letsdiskuss



17
0

');