ज़फर ने twitter पर tweet करते हए लिखा " हाँ , प्रियंका चोपड़ा अब "भारत" फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और इसका कारण "बहुत बहुत विशेष हैं " | उसने हमे एन मौके (in Nick of time) पर बता दिया की वह फिल्म को छोड़ रही हैं | हम उनके इस निर्णय के बाद उनके लिए बहुत बहुत खुश हैं , भारत की पूरी टीम उन्हें उनके जीवन के लिए बहुत शुभकामनाये और प्यार देती हैं " |
"भारत" में सलमान एक मोटरसाइकिल स्टंट मैन का किरदार निभा रहे हैं जिसमे दिशा पाटनी सर्कस में काम करने वाली एक कलाकार का किरदार निभायेंगी | फिल्म 1947 में भारत की स्थति को दिखायगी | फिल्म का होली के दिन को दर्शाने वाला एक गाना जिसमे सलमान और प्रियंका साथ नज़र आने वाले थे , जल्द ही शूट होने वाला था | प्रियंका चोपड़ा 10 अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वालीं थीं परन्तु अब यह देखने वाला होगा की
भारत में अब प्रियंका का किरदार कौन निभाएगा और फिल्म पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा |
Loading image...