भारतीय बाज़ारों के लिए सैमसंग हमेशा से भरोसेमंद और सबसे अच्छा ब्रांड साबित हुआ है,और अब सैमसंग अपने 'एस सीरीज' का नया स्मार्टफोन एस10 प्लस लांच करने जा रही है | भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री को 8 मार्च से शुरू किया जायेगा और इससे पहले सैमसंग ने सैन फ्रांसिस्को में अपने तीन नए मॉडल को लांच किया जिसमें से गैलेक्सी एस 10 प्लस, गैलेक्सी एस 10 और गैलेक्सी एस 10 ई - पेश किया था, और ऐसा माना जा रहा है कि यह सभी मॉडल एप्पल के फ़ोन को आसानी से टक्कर दे पाएंगे |
Loading image... (courtesy-Patrika)
Samsung S10 प्लस की विशेषताएं -
1- सैमसंग कंपनी ने बताया कि Samsung S10 प्लस आपको 1 टीबी (टेराबाइट), 512 जीबी और 128 जीबी की क्षमता के साथ मिलेगा |
2- Samsung S10 प्लस में आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर का फीचर मिलेगा |
3- इस मॉडल की कीमत लगभग 1,17,900 रुपये तक हो सकती है |
4- Samsung S10 प्लस में आपको दो फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलेगा |
5- डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ - साथ आपको 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट और 4,100mAh की बैटरी मिलेगी |
6- Samsung S10 प्लस की सबसे ख़ास बात यह है, यह मॉडल वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।