क्या कमरों में बार फ्रिज होना चाहिए ?

| Updated on July 3, 2022 | News-Current-Topics

क्या कमरों में बार फ्रिज होना चाहिए ?

2 Answers
595 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on December 19, 2018

जब हम घूमने फिरने की बात करते है तो हमारी कोशिश यही होती है की हम जिस जगह भी घूमने जाये हमे ठीक प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती रहे | दुनिया भर के अधिकाँश होटलो में मिनी बार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन अलग अलग websites पर अलग अलग कीमत होने के कारण आपको कही कही कमरों में बार फ्रिज की सुविधा मिलती है और कही कही नहीं मिलती है | वही दूसरी तरफ कुछ होटल ऐसे भी है जो यात्रियों के अनुरोध पर उसी कीमत पर कमरे में बार फ्रिज की सुविधा देते है|
Loading image...

अगर आप कही घूमने जा रहे है और आपके कमरे में बार फ्रिज की सुविधा है या नहीं यह जानने के लिए आप अपनी वेबसाइट पर इसे देख सकते है | आम तौर पर होटलो में जो डीलक्स कमरे होते है उन्ही में यह सुविधा दी जाती है |
और अगर आप बार फ्रिज जैसी सुविधाओं का लाभ प्रीमियम कमरों में उठाना चाहते हो तो इसके लिए आप Trivago, iBiBo , और trip advisor जैसी साइट्स पर जा कर अपनी बुकिंग कर सकते है|
एक तरह से देखा जाये तो कमरों में बार फ्रिज होना अच्छा ही माना जाता है क्योंकि जब आप बाहर से घूम फिर कर आते है तो अपनी थकावट को उतारने का अच्छा तरीका है की आप बाहर से आते ही कुछ ठंडा पीए और आराम करे |
आपके उत्तर के अनुसार हाँ कमरों में फ्रिज बार होना चाहिए क्योंकि ये बेहतरीन सुविधाओं में से एक है |

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 3, 2022

सवाल है कि क्या कमरे में बार फ्रिज होना चाहिए :-

तो मैं आपको जवाब देना चाहती हूं कि जी हां बिल्कुल कमरे में बार फ्रिज होनी चाहिए क्योंकि हम जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो सबसे पहले होटल का इंतजाम करते हैं और कोशिश करते हैं कि हमें अच्छी सी अच्छी होटल रहने के लिए मिले जहां सभी सुख सुविधा हो खासकर कि कमरे में बार फ्रिज हो क्योंकि जब भी हम बाहर से घूम कर आए तो हम अपनी थकान को दूर करने के लिए कुछ ठंडे चीज का सेवन कर सकें। इसलिए जरूरी है कि कमरे में बार फ्रिज अवश्य हो।Loading image...

0 Comments