Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


क्या कमरों में बार फ्रिज होना चाहिए ?


5
0




| पोस्ट किया


सवाल है कि क्या कमरे में बार फ्रिज होना चाहिए :-

तो मैं आपको जवाब देना चाहती हूं कि जी हां बिल्कुल कमरे में बार फ्रिज होनी चाहिए क्योंकि हम जब भी कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो सबसे पहले होटल का इंतजाम करते हैं और कोशिश करते हैं कि हमें अच्छी सी अच्छी होटल रहने के लिए मिले जहां सभी सुख सुविधा हो खासकर कि कमरे में बार फ्रिज हो क्योंकि जब भी हम बाहर से घूम कर आए तो हम अपनी थकान को दूर करने के लिए कुछ ठंडे चीज का सेवन कर सकें। इसलिए जरूरी है कि कमरे में बार फ्रिज अवश्य हो।Letsdiskuss


2
0

Teacher | पोस्ट किया


जब हम घूमने फिरने की बात करते है तो हमारी कोशिश यही होती है की हम जिस जगह भी घूमने जाये हमे ठीक प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती रहे | दुनिया भर के अधिकाँश होटलो में मिनी बार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन अलग अलग websites पर अलग अलग कीमत होने के कारण आपको कही कही कमरों में बार फ्रिज की सुविधा मिलती है और कही कही नहीं मिलती है | वही दूसरी तरफ कुछ होटल ऐसे भी है जो यात्रियों के अनुरोध पर उसी कीमत पर कमरे में बार फ्रिज की सुविधा देते है|
Letsdiskuss

अगर आप कही घूमने जा रहे है और आपके कमरे में बार फ्रिज की सुविधा है या नहीं यह जानने के लिए आप अपनी वेबसाइट पर इसे देख सकते है | आम तौर पर होटलो में जो डीलक्स कमरे होते है उन्ही में यह सुविधा दी जाती है |
और अगर आप बार फ्रिज जैसी सुविधाओं का लाभ प्रीमियम कमरों में उठाना चाहते हो तो इसके लिए आप Trivago, iBiBo , और trip advisor जैसी साइट्स पर जा कर अपनी बुकिंग कर सकते है|
एक तरह से देखा जाये तो कमरों में बार फ्रिज होना अच्छा ही माना जाता है क्योंकि जब आप बाहर से घूम फिर कर आते है तो अपनी थकावट को उतारने का अच्छा तरीका है की आप बाहर से आते ही कुछ ठंडा पीए और आराम करे |
आपके उत्तर के अनुसार हाँ कमरों में फ्रिज बार होना चाहिए क्योंकि ये बेहतरीन सुविधाओं में से एक है |


2
0

');