जब हम घूमने फिरने की बात करते है तो हमारी कोशिश यही होती है की हम जिस जगह भी घूमने जाये हमे ठीक प्रकार की सुख सुविधाएं मिलती रहे | दुनिया भर के अधिकाँश होटलो में मिनी बार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है, लेकिन अलग अलग websites पर अलग अलग कीमत होने के कारण आपको कही कही कमरों में बार फ्रिज की सुविधा मिलती है और कही कही नहीं मिलती है | वही दूसरी तरफ कुछ होटल ऐसे भी है जो यात्रियों के अनुरोध पर उसी कीमत पर कमरे में बार फ्रिज की सुविधा देते है|
Loading image...
अगर आप कही घूमने जा रहे है और आपके कमरे में बार फ्रिज की सुविधा है या नहीं यह जानने के लिए आप अपनी वेबसाइट पर इसे देख सकते है | आम तौर पर होटलो में जो डीलक्स कमरे होते है उन्ही में यह सुविधा दी जाती है |
और अगर आप बार फ्रिज जैसी सुविधाओं का लाभ प्रीमियम कमरों में उठाना चाहते हो तो इसके लिए आप Trivago, iBiBo , और trip advisor जैसी साइट्स पर जा कर अपनी बुकिंग कर सकते है|
एक तरह से देखा जाये तो कमरों में बार फ्रिज होना अच्छा ही माना जाता है क्योंकि जब आप बाहर से घूम फिर कर आते है तो अपनी थकावट को उतारने का अच्छा तरीका है की आप बाहर से आते ही कुछ ठंडा पीए और आराम करे |
आपके उत्तर के अनुसार हाँ कमरों में फ्रिज बार होना चाहिए क्योंकि ये बेहतरीन सुविधाओं में से एक है |