Science & Technology

Smartphone यूजर को किन बातों का ध्यान रख...

S

| Updated on April 22, 2023 | science-and-technology

Smartphone यूजर को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

2 Answers
2,099 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on September 17, 2018

Smart phone के बिना हम सभी का जीवन आज अधूरा प्रतीत होता है | आज कि तकनीकी दुनिया में smartphone कि आवश्यकता अत्यधिक बढ़ चुकी है जिसमे सन्देश के लिए, बातचीत करने के लिए, देश दुनिया कि खबरों के लिए और तस्वीरें खींचने आदि जैसे अनेको कार्यों के लिए हमे smartphone कि आवश्यकता होती है |

आइये कुछ ऐसी बताओं के बारे में जाने जिनका ज्ञान हर smartphone यूजर को होना चाहिए |

- फ़ोन चार्ज करते समय प्रयोग न करे क्योंकि इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और बैटरी चार्ज होना ही बंद हो जाती है |
- Smartphone इस्तेमाल करने से Cubital tunnel syndrome होने कि संभावना होती है | जब व्यक्ति अपनी कोहनी टिका कर texting करता है तो उसकी कोहनी सुन्न पड़ने लगती है, और यही इस बीमारी कि जड़ है |
- अपने फ़ोन को कभी भी अपनी आँखों के बहुत नज़दीक लाकर न देखें यह तो आपको पता होगा परन्तु एक और बात जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए, यह है कि अपने फ़ोन को अपने साथ रखकर न सोये |
- सबसे महत्वपूर्ण बात चार्जिंग के दौरान कभी भी इयरफोन लगाकर गाने न सुने | क्योकि चार्जिंग के समय इयरफोन के कारण आपको बिजली का झटका लग सकता हैं |
- फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन का कवर हटा दें, इससे आपका फ़ोन हीट नहीं होगा |
Loading image...
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 21, 2023

स्मार्टफोन यूजर क़ो कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए -

•स्मार्टफोन यूजर क़ो सोते समय अपने तकिये के नीचे या बिस्तर पर मोबाइल रखकर नहीं सोना चाहिए, क्योंकि मोबाइल का नेटवर्क सिंगल लोगो के दिमाग़ मे बहुत बुरा प्रभाव डालता है।

•स्मार्टफोन यूजर क़ो मोबाइल चार्ज करते समय मोबाइल मे हैडफ़ोन लगाकर गाना नहीं सुनना चाहिए, क्योकि मोबाइल चार्ज लगा रहता है और आप हैडफ़ोन लगाकर गाना सुनते है तो इससे बिजली से करंट झटके लगने का खतरा अधिक रहता है।Loading image...

0 Comments