Smart phone के बिना हम सभी का जीवन आज अधूरा प्रतीत होता है | आज कि तकनीकी दुनिया में smartphone कि आवश्यकता अत्यधिक बढ़ चुकी है जिसमे सन्देश के लिए, बातचीत करने के लिए, देश दुनिया कि खबरों के लिए और तस्वीरें खींचने आदि जैसे अनेको कार्यों के लिए हमे smartphone कि आवश्यकता होती है |
आइये कुछ ऐसी बताओं के बारे में जाने जिनका ज्ञान हर smartphone यूजर को होना चाहिए |
- फ़ोन चार्ज करते समय प्रयोग न करे क्योंकि इससे आपकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है और बैटरी चार्ज होना ही बंद हो जाती है |
- Smartphone इस्तेमाल करने से Cubital tunnel syndrome होने कि संभावना होती है | जब व्यक्ति अपनी कोहनी टिका कर texting करता है तो उसकी कोहनी सुन्न पड़ने लगती है, और यही इस बीमारी कि जड़ है |
- अपने फ़ोन को कभी भी अपनी आँखों के बहुत नज़दीक लाकर न देखें यह तो आपको पता होगा परन्तु एक और बात जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए, यह है कि अपने फ़ोन को अपने साथ रखकर न सोये |
- सबसे महत्वपूर्ण बात चार्जिंग के दौरान कभी भी इयरफोन लगाकर गाने न सुने | क्योकि चार्जिंग के समय इयरफोन के कारण आपको बिजली का झटका लग सकता हैं |
- फ़ोन चार्ज करते समय फ़ोन का कवर हटा दें, इससे आपका फ़ोन हीट नहीं होगा |
Loading image...