Stock market में share के दाम कम ज्यादा ...

R

| Updated on August 18, 2018 | Share-Market-Finance

Stock market में share के दाम कम ज्यादा क्यों होते रहते हैं ?

1 Answers
931 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on August 18, 2018

stock market के बारें में हम हर रोज बात करते हैं, जैसा कि सभी जानते हैं, share market क्या हैं | share market एक बाजार हैं, जहां लाभ और हानि दोनों शर्तों पर काम करना होता हैं | अब आपके सवाल पर आते हैं, आप जानना चाहते हैं, शेयर मार्किट में दाम कम और ज्यादा क्यों होता हैं |

Stock का दाम बढ़ना और कम होना उसकी demand पर आधारित होता हैं | जैसा कि share market का काम क्या होता हैं, सभी जानते हैं | शेयर मार्किट में share खरीदने वाले और बेचने वाले लोग हमेशा मौजूद रहते हैं | जैसा कि भारतीय शेयर मार्किट में BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange )सही तरह से अपना काम कर रहे हैं |

share के भाव में बदलाव :

जैसा कि share market में Buyer और Seller की मांग बानी रहती हैं | जो share खरीदते और बेचते रहते हैं | जब बाजार में share की मांग ज्यादा होती हैं, तो stock के दाम बढ़ जाते हैं, और वही दूसरी तरफ Stock की मांग कम होती हैं, तो stock के दाम कम होते हैं |

Loading image...
0 Comments