student | पोस्ट किया
गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी. विवाह सम्बन्धी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है. योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है. ज्योतिष में बृहस्पति का सम्बन्ध इनसे माना जाना चाहिए.
इनकी पूजा से किस तरह की मनोकामना पूरी होती है?
- कन्याओं के शीघ्र विवाह के लिए इनकी पूजा अद्भुत मानी जाती है.
- मनचाहे विवाह और प्रेम विवाह के लिए भी इनकी उपासना की जाती है.
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Marketing Manager | पोस्ट किया
नवरात्रि का छठा दिन माता कात्यायनी का माना जाता है और इस दिन उनकी की पूजा की जाती है। माता की उपासना मानव जीवन में अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष इन सभी फलों की प्राप्ति करती है । सभी प्रकार के रोग खत्म होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूरी होती है । आपको माता कात्यायनी के व्रत और पूजन के बारें में बताते हैं । माता कात्यायनी का श्रृंगार पीले रंग से करना चाहिए और भक्तों को इस दिन लाल रंग पहनना चाहिए ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन माता दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है उन्हीं में से है मां दुर्गा का एक रूप कात्यायनी रुप मां कात्यायनी की पूजा नवरात्रि के छठे दिन की जाती है आज हम आपको मां कात्यायनी के व्रत के बारे में बताएंगे। कहते हैं कि जो व्यक्ति मां कात्यायनी की पूजा सच्चे मन से करता है तो उस व्यक्ति को आसानी से अर्थ,कर्म,काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। नवरात्रि के 30 दिन मां कात्यायनी की पूजा करें और उन्हें लाल गुड़हल का फूल चढ़ाएं इससे मां कात्यायनी प्रसन्न हो जाती है। और आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगी।
0 टिप्पणी