Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


टीना अंबानी की ज़िंदगी से जुड़े कुछ रोचक बातों के बारें में बताइये ?


0
0




Media specialist | पोस्ट किया


टीना अंबानी एक बेहतरीन अदाकारा जिन्होंने अपनी अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज़ किया है | भारतीय बिजनेसमैन अनिल अंबानी को टीना अंबानी पहली बार में ही पसंद आ गई थी | आज टीना अंबानी का जन्मदिन है वो अपना 65 वां जन्मदिन मना रहीं हैं | आइये जानते हैं इनके बारें में कुछ रोचक बातें |


Letsdiskuss (Courtesy : www.jagran.com)


- टीना अंबानी का जन्म 11 फरवरी 1955 को एक गुजराती परिवार में हुआ |
- वो बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी |

- उनका अभिनेत्री बनने का सपना उन्होंने सिर्फ 21 साल में ही पूरा किया |
- उनके करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म देश- परदेश के साथ हुई |

(Courtesy : YouTube )

- इस फिल्म में उनके साथ देवानंद हीरो थे |
- टीना अंबानी को अपने दिनों की एक बेहतरीन सुपरस्टार है।

- टीना अंबानी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई कई बड़े मुकाम हासिल किये |
- टीना अंबानी ने कई फिल्म जैसे लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया।

- टीना अंबानी को 1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' के क्राउन से नवाजा गया |
- टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं | अनिल अंबानी को टीना किसी शादी में मिली और पहली ही नज़र में पसंद आ गई थी |

(Courtesy : chotunai.in )
- टीना को अनिल अंबानी के घरवाले पसंद नहीं करते थे क्योकिं उन्हें टीना का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था , जिसके कारण दोनों अलग हो गए थे |

- परन्तु अनिल अंबानी की जिद्द के आगे घर वालों को अनिल और टीना की शादी के लिए हाँ कहना पड़ा और साल 1991 में दोनों की शादी हुई जिसके बाद टीना ने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया |

(Courtesy : BW Businessworld )


0
0

');