Entertainment & LifestyleTRP पाने की दौड़ में कैसा पीछे रह गया Th...

| Updated on April 24, 2019 | entertainment

TRP पाने की दौड़ में कैसा पीछे रह गया The Kapil Sharma Show ?

1 Answers
591 views
P

@poojamishra3572 | Posted on April 24, 2019

छोटे परदे पर सभी शोज TRP पाने की दौड़ में सबसे आगे रहना चाहते है , जिसके लिए सभी शोज हर हफ्ते कुछ न कुछ ट्विस्ट का तड़का लगाते रहते है और अगर कुछ तड़का ना मिले तो उलटे सीधे ट्वीट्स कर के खुद को कंट्रोवर्सी में डाल देते है | अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रही हूँ | जी हाँ मैं कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बात कर रही हूँ जो कि इस हफ्ते TRP पाने की दौड़ में कुछ आगे निकल आये है | ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउन्सिल ने जब 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक की ratings जारी ki तो पता चला कि "द कपिल शर्मा शो" इस हफ्ते पांचवे स्थान से छलांग लगा कर चौथे स्थान पर पहुंच गए है |

Article image (courtesy-India Today)

भले ही इस बार कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने राहत की सांस ले ली हो लेकिन उन्हें इस बात को भी ध्यान रखना चाहिए की अभी उनसे ऊपर तीन और टीवी सीरियल है जिन्हे उन्हें मात दे कर नंबर वन पर आना है |


0 Comments