यहाँ पर आश्चर्यचकित कर देने वाला प्रश्न पूछा गया है कि आखिरकार किस देश मे राष्ट्रीय पशु बैल है? आइये हम आपको यहाँ पर बताते है कि एक ऐसा देश है जहाँ पर बैल कों राष्ट्रीय पशु माना जाता है स्पेन मे बैल कों राष्ट्रीय पशु के रूप मे माना जाता है। स्पेन मे बुल फाईलिंग जैसे कई खेल खेलने के लिए बैल का इस्तेमाल किया जाता है।
आज तक हमने सिर्फ यही सुना था कि बैलो की मदद से खेत जुताई की जाती है लेकिन स्पेन जैसे देशो मे बैलो कों अधिक महत्व दिया जाता है, वहां पर बैलो कों राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है जिस कारण से उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है, बैलो की सुरक्षा खास ख्याल रखा जाता है।Loading image...