Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया |


टाइगर जिंदा है के सॅटॅलाइट राइट्स के बाद अब सलमान की कौन सी फिल्म बेचने की तैयारी है?


2
0




Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | पोस्ट किया


टाइगर ज़िंदा है के बाद अब सलमान की आने वाली फिल्म "रेस 3 " काफी चर्चा मे है | सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ के काम में जुटे हुए हैं | इसी बीच फिल्म के मेकर्स रिलीज के पहले ही ‘रेस 3’ के जरिए जबरदस्त इनकम लेने की तैयारी में हैं | दरअसल, मिड-डे पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एक टीवी चैनल ने ‘रेस 3’ के सॅटॅलाइट राइट्स के लिए इसके मेकर्स को 75 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया |

बताया गया कि सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ने सॅटॅलाइट राइट्स के जरिए 70 करोड़ लिए | इससे पहले किसी भी बॉलीवुड फिल्म के सॅटॅलाइट राइट्स के लिए इतने पैसे नहीं मिले होंगे | अब सलमान और रमेश ने मिल कर तय किया है कि वो ‘रेस 3’ की सॅटॅलाइट राइट्स को करीब 150 करोड़ में बेचेंगे |

फिल्म ‘रेस 3’ को रमेश तौरानी और सलमान खान मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं | सलमान की मार्किट वैल्यू और डिमांड को देखते हुए अब इस फिल्म के मेकर्स ने इसकी सॅटॅलाइट राइट्स का दाम डबल कर दिया है | यानी की अब ‘रेस 3’ की सॅटॅलाइट राइट्स को करीब 150 करोड़ में बेचा जाएगा |ये फिल्म 15 जून, 2018 को रिलीज हो रही है |




Letsdiskuss





15
0

');