| Updated on April 25, 2023 | Entertainment
वतर्मान समय के फैशन ट्रैंड में धुप से बचने के लिए ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश भी हो और सुरक्षित भी ?
@simaranajyoti7034 | Posted on April 14, 2018
आप जानना चाहते हैं कि वर्तमान समय में फैशन ट्रेंड में धूप से बचने के लिए ऐसे कौन से कपड़े पहने जो स्टाइलिश भी हो और धूप से हमारी रक्षा भी करें तो चलिए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं
सही रंग का चुनाव करें :- यानी कि आपको गर्मी के मौसम में कपड़े हमेशा हल्के रंग के ही पहनना चाहिए जैसे कि सफेद, गुलाबी, हल्का हरा,पीला, यह सभी रंग शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं और शरीर के लिए कंफर्टेबल भी होते हैं इससे आपका लुक भी अच्छा दिखाई देगा।
गर्मी के मौसम में हमेशा सूती के कपड़े ही पहने इससे आपका लुक भी काफी अच्छा दिखाई देगा और आप को गर्मी से भी बचाएगा।
Loading image...
@vandnadahiya7717 | Posted on April 25, 2023
दोस्तों धूप से लोगों का हाल बद से बदतर होते जाता है ऐसे में वर्तमान समय के फैशन ट्रेंड में धूप से बचने के लिए ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश भी हो और सुरक्षित भी हो तो आज इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही स्टाइलिश कपड़ों के बारे में बताएंगे जो पहनने में स्टाइलिश भी लगेंगे और आपको दुख से भी बचाएंगे। तो धूप से बचने के लिए आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि धूप में हल्के रंग कपड़े पहनने से हानिकारक किरणें आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं हल्के रंग के कपड़े पहनने से शरीर को ठंडक मिलती है इसीलिए आपको गर्मी के समय हल्के रंग की कुर्तियां पहननी चाहिए जो देखने में स्टाइलिश भी होती हैं।
Loading image...