Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


अनीता कुमारी

Home maker | पोस्ट किया | शिक्षा


UGC के द्वारा विश्वविद्यालयों में open course की मान्यता क्यों ख़त्म की गई ?


0
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


आज कल के समय में इतने सारे Course हो गए हैं, कि समझ नहीं आता course कौन सा किया जाये, और इतने सारे collage हो गए हैं, कि कौन से collage से किये जाये ये पता नहीं चलता | अलग अलग collage और उसके अलग अलग नियम | आज कल की पढाई जितनी मुश्किल हो गई है, उतना ही मुश्किल उस पढाई से अपना भविष्य तय करना हो गया हैं |

अब एक खबर के अनुसार ये पता चला हैं, कि UGC 35 state और Central University के द्वारा किये जाने वाले Distance learning courses की मान्यता को खत्म कर दिया हैं | अब UGC के इस फैसले से लाखों बच्चों का भविष्य ख़राब हो गया हैं |
Times of India की एक खबर के अनुसार - UGC की ओर से एक बयान जारी हुआ हैं, और उस बयान में कहा गया हैं, कि "5 सालों से नियमित रूप से University जिन Course को नहीं चला रही हैं, उसकी मान्यता खत्म की जाएगी, और साथ ही Professional course जैसे MBA, MCA, BEd, Hotel Management और Tourism आदि विषयों से संबंधित Regulatory Authority से पहले मंजूरी लेनी होगी, उसके बाद ही मान्यता दी जाएगी "
आपको बता दें - Indira Gandhi National Open University (IGNOU) के VC Nageshwar Rao ने एक वार्ता में बताया कि, IGNOU Professional course में दो या तीन other program जोड़ने में अभी Confusion में है, और IGNOU ने अपना record पहले ही UGC को verification के लिए भेज दिया हैं |
Letsdiskuss


0
0

');