Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Kanchan Sharma

Content Writer | पोस्ट किया | शिक्षा


VITEEE 2019 आवेदन फॉर्म भरने की तिथि और फीस क्या है ?


1
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


आज कल education field में जितनी प्रतियोगिता बढ़ गई है, उतना ही पढ़ाई के नाम पर व्यापार बढ़ गया है | VIT (Vellore Institute of Technology) college ने एक सुचना जारी की जिसके आधार पर उन्होंने 1 नवंबर, 2018 से VITEEE 2019 के लिए Application form जारी करने की जानकारी दी है | जिसकी जानकारी आपको Form organization की Official Website पर मिलेगी |


सबसे चौंका देने वाली बात तो इस application form की फीस है, जिसकी कीमत 1200 रुपये है । VITEEE 2019 के लिए Application form online भी उपलब्ध हैं | छात्रों को application form चयनित डाकघरों पर और VIT campus में उपलब्ध होंगे |

Letsdiskuss

VITEEE - VIT Engineering की प्रवेश परीक्षा - VIT Vellore campus, चेन्नई परिसर, VIT-भोपाल और VIT -आंध्र प्रदेश परिसर में आयोजित की गई | छात्रों को कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाता है | जो लोग इस परीक्षा के बारें में और अधिक जानकरी लेना चाहते हैं, वह VITEEE की आधिकारिक वेबसाइट - www.vit.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

जानकारी :-

- फॉर्म भरने की जानकारी - 1 नवम्बर 2018
- Online application form में सुधार फरवरी 2019
- Admit card जारी - मार्च 2019
- परीक्षा आयोजित - अप्रैल 2019


0
0

');