| पोस्ट किया |
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
=» महात्मा गांधी हमारे देश के एक महान व्यक्ति थे जो हमेशा सत्य का साथ देते थे ! महात्मा गांधी जी ने कहा था की अगर पाकिस्तान में रहने वाले मेरे हिंदू और सिख भाइयो को जब भी लगे कि उनको भारत आना चाहिए तो हमारा देश उनका स्वागत करेगा!
:- एक अधिनियम के द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़गानिस्तान से आए अनेक गैर-मुस्लिम समुदायों के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान बनाया गया था! .
* आठ अगस्त 1947 को महात्मा गांधी ने 'भारत और भारतीयता' पर जो कहा वो सबसे अधिक महत्व पूर्ण है की, स्वतंत्र भारत हिंदूराज नहीं, वल्कि भारतीय राज होगा और जो किसी धर्म, संप्रदाय या वर्गविशेष के बहुसंख्यक होने पर आधारित नहीं होगा.'
0 टिप्पणी