बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच के बारें ...

R

| Updated on March 23, 2023 | Health-beauty

बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच के बारें में बताओं ?

3 Answers
1,181 views

@hinakhana2310 | Posted on March 11, 2019

हर लड़की अपने बालों को ले कर बहुत परेशान रहती है की कैसे कब और क्या करें , क्या न करने से उनके बालों की क्वालिटी अच्छी बनी रहेगी | क्योंकि शायद ही कोई महिला ऐसी हो जो घने , खूबसूरत और लम्बे बालों की चाहत ना रखती हो, इसलिए सभी महिलाओं को बालों से जुड़े मिथ्य और सच के बारें में पता होना चाहिए जिससे वह अपने बालों की सही देखभाल कर सकें और उससे जुड़े हुए सभीसच जान सकें |


Loading image... (courtesy-Lovesutra)


1- कई लोगो का मानना है बीयर से बाल धोने पर चमक आती है -

सच यह है की बीयर से बाल धोने पर यह आपके बालों में रूसी की समस्यां खत्म करने में मदद करता है लेकिन यहआपके बालों को रूखे भी बना देता है |

2- कई लोग मानते है कंडीशनर बालों को घुंघराले तथा रूखे बनता है -
सच तो यह है की कंडीशनर के प्रयोग से बाल रूखे और घुंघराले नहीं होते बल्कि इससे बालों में चमक आती जाती है | इसलिए शैंपू के बाद सभी लोगों कोकंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए |

3- लड़कियां अक्सर मानती है की हर महीने बाल कटवाने से बाल पहले से ज्यादा घने हो जाते हैं -
सच यह है की बालों का घटना बढ़ना पूरा - पूरा बालों के टैक्सचर पर निर्भर करता है, इसलिए जब आप बाल कटवाते है तो कुछ समय बाद वह आपको घने - घने लगने लगते है |

4- हर किसी के बाल निर्धारित लंबाई तक ही बढ़ते हैं, उसके बाद नहीं -
वैज्ञानिकों के आधार पर बालों की लम्बाई टैक्सचर और क्यूटिकल की वजह से बढ़ती है और बाल एक समय काफी तेज़ी से बढ़ते है फिर धीमी गति से बढ़ते है यही प्रक्रिया चलती रहती है |

5- क्या आप भी सोचती है की बालों में ज्यादा शैंपू करने से बाल खराब हो जाते हैं -
अगर आप ऐसा सोचती है तो बिलकुल गलत सोचती है, क्योंकि आप बालों को अपनी जरुरतनुसार ज्यादा शैम्पू कर सकती है ऐसा करने से आपके बाल खराब नहीं होंगे, और अगर आपने एक दो बार ज्यादा शैम्पू कर भी लिया तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है |

6- कई महिलाओं का मानना है की खुले बाल रखने से बालों में रूसी की परेशानी हो जाती है -
लेकिन आपको बता दूँ की रूसी की समस्या केवल बालों के अधिक तैलीय और चिपचिपा होने से पैदा होती हैं, बालों को खुला रखने से कभी भी रूसी की परेशानी नहीं होती है, इसलिए अब आप बेझिझक अपने बालों को खुला रख सकती है |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 22, 2023

हम आपको आज यहां पर हम बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच्चाई के बारे में बताएंगे।

बहुत से लोगों का मानना है कि बाल पर कलर कराने से बाल झड़ने लगते हैं।लेकिन यह सच नहीं है यदि आप अपने बालों पर अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल चमकदार बनते हैं। बालों का झड़ना आपके पोषण पर निर्भर करता है।

बहुत से लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि बालों को हफ्ते में 5 बार धोना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह है कि यदि आप अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो इससे आपके बाल नेचुरल ऑयल खो देते हैं।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on March 22, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच आपको बताएंगे -

आपने बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा कि कंडीशनर करने से दो मुंहे बाल नहीं होते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कोई भी कंडीशनर नहीं बना है जिसका उपयोग करने से दो मुंहे बाल खत्म हो जाते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कड़ी चोटी करने से बाल बढ़ते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है बल्कि ज्यादा कड़ी चोटी करने से बाल खींचते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं।

Loading image...

0 Comments