Manager at Amazon | पोस्ट किया |
हर लड़की अपने बालों को ले कर बहुत परेशान रहती है की कैसे कब और क्या करें , क्या न करने से उनके बालों की क्वालिटी अच्छी बनी रहेगी | क्योंकि शायद ही कोई महिला ऐसी हो जो घने , खूबसूरत और लम्बे बालों की चाहत ना रखती हो, इसलिए सभी महिलाओं को बालों से जुड़े मिथ्य और सच के बारें में पता होना चाहिए जिससे वह अपने बालों की सही देखभाल कर सकें और उससे जुड़े हुए सभीसच जान सकें |
(courtesy-Lovesutra)
1- कई लोगो का मानना है बीयर से बाल धोने पर चमक आती है -
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हम आपको आज यहां पर हम बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच्चाई के बारे में बताएंगे।
बहुत से लोगों का मानना है कि बाल पर कलर कराने से बाल झड़ने लगते हैं।लेकिन यह सच नहीं है यदि आप अपने बालों पर अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल चमकदार बनते हैं। बालों का झड़ना आपके पोषण पर निर्भर करता है।
बहुत से लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि बालों को हफ्ते में 5 बार धोना चाहिए। लेकिन सच्चाई यह है कि यदि आप अपने बालों को रोजाना धोते हैं तो इससे आपके बाल नेचुरल ऑयल खो देते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बालों से जुड़े कुछ मिथ्य और सच आपको बताएंगे -
आपने बहुत लोगों के मुंह से सुना होगा कि कंडीशनर करने से दो मुंहे बाल नहीं होते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कोई भी कंडीशनर नहीं बना है जिसका उपयोग करने से दो मुंहे बाल खत्म हो जाते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि कड़ी चोटी करने से बाल बढ़ते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है बल्कि ज्यादा कड़ी चोटी करने से बाल खींचते हैं और आसानी से टूटने लगते हैं।
0 टिप्पणी