वैसे तो यहाँ पर भयभीत करने वाला प्रश्न किया गया है कि आखिर वह कौन सा जानवर होगा जो एक बार सो जाता है तो दोबारा नहीं जागता? तो चलिए हम यहाँ पर बताते है कि वह जानवर चींटी है जो एक बार सो गयी तो वह दोबारा नीद से नहीं जागती है।
आप लोग तो चींटी कों देखे भी होंगे आपके घरों पर कोई मीठे पकवान बनते है और जैसे ही जमीन पर जैसे रसगुल्ले का सिरा गिर जाता है या फिर मिठाई कही जमीन गिर जाती है तो वहां पर तुरंत चीटी लग जाती है।Loading image...