BJP के वरिष्ठ नेतासुब्रमण्यम स्वामी के बारें में जब भी यह माना गया कि इनका करियर ख़त्म हो गया है, तभी कुछ ऐसा हुआ है कि इनका एक नया रूप देखने को मिला है | सुब्रमण्यम स्वामी को एक शिक्षक, अर्थशास्त्री, गणितज्ञ, राजनीतिज्ञ, वकील, विद्रोही, धर्मयोद्धा, श्वान प्रेमी के अलावा कई और रूप में देखा जा सकता है |
आइये इनके बारें में कुछ दिलचस्प बातों को जानते हैं -
- सुब्रमण्यम स्वामी का जन्म 15 सितम्बर, 1939 एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ |
- सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से गणित में बी.ए. आनर्स की डिग्री प्राप्त की |
- सुब्रमण्यम स्वामी जब 6 महीने के थे तब उनका परिवार दिल्ली आ गया |
- ISI के निदेशक और सुब्रमण्यम स्वामी के पिता दोनों पेशेवर प्रतिद्वंद्वी थे, इसके कारण जब ISI निदेशक को पता चला की सुब्रमण्यम स्वामी के पिता कौन है तो सुब्रमण्यम स्वामी को खराब ग्रेड मिलने लगे |
- सुब्रमण्यम स्वामी को विवादों का स्वामी भी कहा जाता है और साथ ही उन्हें one man army नाम से भी सम्बोधित किया जाता है |
- सुब्रमण्यम स्वामी जो कि हमेशा हिन्दू धर्म और हिंदुत्व की बातें करते रहते हैं उनके परिवार में हर धर्म के लोग हैं | सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी फ़ारसी है , उनकी भाभी ईसाई है, उनके दामाद मुस्लिम और उनकी बहन के पति यहूदी हैं |
- सुब्रमण्यम स्वामी ने 24 साल की उम्र में ही हॉवर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र विषय में PHD की उपाधि प्राप्त कर ली थी |
(Courtesy : Zee News )