कुछ बेहतरीन शेरो-शायरी क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rakesh Singh

Delhi Press | पोस्ट किया |


कुछ बेहतरीन शेरो-शायरी क्या हैं ?


2
0




phd student | पोस्ट किया


1.

फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,

जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,

जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,

आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।


2.

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,

कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।

3.

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,

मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,

काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,

फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।


Letsdiskuss




1
0

Blogger | पोस्ट किया


मै चीख़ कर चुप हो जाता हूँ , तुम चुप होकर चीख़ती हो ।।


मैं हर रात तुम्हें फूंक देता हूं अपनी सिगरेट में , हर रोज़ तुम मेरी बालकनी में घास बन के उग आती हो !!

मुझे उसकी नजरों से उतारा गया , मै आशिकों की मौत मारा गया ।।


यु ही कई साल तक तुमसे इज़हार-ए-मोहब्बत ना की हमने , सुना था धीमी आँच पे खाना बड़ा स्वाद बनता है ।।


पहले कभी ना कहा अब बता रहा हूं मैं, बाजदफा तुमको यूं ही तकता रहा हूं मैं ।। (बाजदफा : कई बार)



1
0

');