अशोक के पेड की छाल से कई सारे फायदे मिलते है -
•महिलाओं को अक्सर वाइट डिस्चार्ज यानि ल्यूकोरिया की समस्या होती है, तो ल्यूकोरिया की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अशोक की छाल का उपयोग किया जाता है । सबसे अशोक की छाल को 1गिलास पानी में उबालकर लीजिये और फिर उबले हुये पानी को छानकर ठंडे होने के बाद पी ले।
•जिन व्यक्तियों को बवासीर की समस्या होती है उन्हें अशोक के छाल को पीसकर पाउडर बना लेना और फिर 1चम्मच शहद, अशोक के छाल का पाउडर को, 1गिलास पानी मे मिक्स करके पीने से वबासीर की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है।Loading image...