आईएएस की तैयारी के क्या-क्या फायदे हैं?

M

| Updated on July 5, 2019 | Education

आईएएस की तैयारी के क्या-क्या फायदे हैं?

1 Answers
337 views
P

@poonamkumari8295 | Posted on July 5, 2019

दुनिया की सर्वाधिक कठिन परीक्षाओं में से एक को क्रैक करने के लिए कम से कम डेढ़ साल की तैयारी जरूरी है। वैसे छह महीने की तैयारी में ही सिविल सर्विसेज के एग्जाम को क्रैक कर लिया। वैसे इस बात का न के बराबर चांस होता है कि आप पहली ही कोशिश में इसको क्रैक कर लेंगे। वैसे बेहतर यह होगा कि ग्रैजुएशन में ही छात्र अपने रोचक विषय का चुनाव कर लें। इससे मेंस एग्जाम में काफी मदद मिलेगी।

अगर आप आईएएस की तैयारी कर रहे है तो बहुत एग्जाम आप दे सकते है जैसे एसएससी , पुलिस , बैंकिंग आदि



0 Comments