| Updated on July 1, 2023 | Health-beauty
बियर्ड बढ़ाने के लिए आसान तरीके क्या है?
@sanyachopra2314 | Posted on May 16, 2019
आज हम आपको बियर्ड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।
दाढ़ी के बाल बढ़ाने के लिए प्याज का रस बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए हमें दो प्याज लेना है और उसे छोड़कर टुकड़ों में काट लेना है फिर उसे पीसकर रस निकाल लेना है इस रस में कस्टर्ड ऑयल की कुछ बूंदे या पानी की कुछ बूंदे मिलाना है फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे के जगह पर लगाएं जहां पर बाल अच्छे से नहीं उगते हैं और इसे 1 से 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ देना है ऐसा रोजाना करने से आपकी दाढ़ी के बाल उड़ने लगते हैं यह तरीका सबसे आसान तरीका है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 8, 2023
बियर्ड बढ़ाने के लिए आसान तरीके बातएंगे -
बियर्ड बढ़ाने के लिए गर्म भाप लेना बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योकि गर्म भाप लेने से त्वचा के रोमछिद खुल जाते हैं और रक्त का प्रवाह अच्छे से होता है। एक बर्तन में पानी भरकर गर्म कर ले और फिर गर्म पानी क़ो मेज पर रख ले और झुक कर 5 - 10 मिनट तक गर्म भाप लें, यह प्रकिया 1-2सप्ताह लगातार करने से आपके बियर्ड धीरे -धीरे बढ़ने लगती है।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on July 1, 2023
बियर्ड बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीके बताएंगे -
बियर्ड बढ़ाने के लिए दालचीनी का पाउडर बनाकर नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट क़ो चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो ठंडे पानी से चेहरे को धोकर सूती कपड़े से चेहरे को पोंछ ले।लेकिन आपक़ो नींबू से एलर्जी है,तो चेहरे मे नीबू न लगाए इससे आपके चेहरे में जलन हो सकती है।
Loading image...