बियर्ड बढ़ाने के लिए आसान तरीके क्या है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


बियर्ड बढ़ाने के लिए आसान तरीके क्या है?


10
0




| पोस्ट किया


आज हम आपको बियर्ड बढ़ाने के कुछ आसान तरीके बताते हैं।

दाढ़ी के बाल बढ़ाने के लिए प्याज का रस बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए हमें दो प्याज लेना है और उसे छोड़कर टुकड़ों में काट लेना है फिर उसे पीसकर रस निकाल लेना है इस रस में कस्टर्ड ऑयल की कुछ बूंदे या पानी की कुछ बूंदे मिलाना है फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे के जगह पर लगाएं जहां पर बाल अच्छे से नहीं उगते हैं और इसे 1 से 2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ देना है ऐसा रोजाना करने से आपकी दाढ़ी के बाल उड़ने लगते हैं यह तरीका सबसे आसान तरीका है।Letsdiskuss


6
0

Occupation | पोस्ट किया


बियर्ड बढ़ाने के लिए आसान तरीके बातएंगे -

बियर्ड बढ़ाने के लिए गर्म भाप लेना बहुत ही फायदेमंद होता है, क्योकि गर्म भाप लेने से त्वचा के रोमछिद खुल जाते हैं और रक्त का प्रवाह अच्छे से होता है। एक बर्तन में पानी भरकर गर्म कर ले और फिर गर्म पानी क़ो मेज पर रख ले और झुक कर 5 - 10 मिनट तक गर्म भाप लें, यह प्रकिया 1-2सप्ताह लगातार करने से आपके बियर्ड धीरे -धीरे बढ़ने लगती है।Letsdiskuss


6
0

Makeup artist at Jawed Habib | पोस्ट किया


आज के बदलते फैशन में देखा गया है लड़को को अपनी बियर्ड ग्रो करने का शौक है उन्हें यह ट्रेंडी और स्टाइलिश लगता है, लेकिन कई अधिकतर युवा मौजूदा दौर में दाढ़ी को लेकर बहुत ही संवेदनशील है। स्कूल के बच्चे हो या कॉलेज के छात्र या फिर कामकाजी युवा सभी अपनी दाढ़ी को स्टाइल देने में जुटे हैं ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी शिकायत है की उनकी बियर्ड जल्दी ग्रो नहीं करती इसलिए आज आपको कुछ आसान और सिंपल टिप्स बताएँगे जिससे सभी लड़के आसानी से अपन्मी बियर्ड को ग्रो कर सकते है |

Letsdiskuss (courtesy-Pinterest)
- आंवले का तेल -
आंवले के तेल को दाढ़ी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीका माना जाता है, हर दिन आंवले के तेल से 20 से 25 मिनट तक मसाज करें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। इसके अलावा आंवले के तेल में सरसों की पत्तियां मिलाएं और अच्छी तरह से पीस लें। उसके बाद उस पेस्ट को 20 मिनट तक दाढ़ी वाले हिस्से में लगाकर छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें। सप्ताह में तीन से चार बार ऐसा करें। ऐसा करने से बियर्ड तेज़ी से बढ़ती है |
- ज्यादा प्रोटीन का सेवन करें -
ज्यादा प्रोटीन वाला आहार अपने भोजन में शामिल करें | दाढ़ी को तेजी से बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। प्रोटीन आपकी बॉडी में ऐसे पौष्टिक तत्व प्रदान करता है, जिसे बाल तेजी से उगते हैं।


6
0

| पोस्ट किया


बियर्ड बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीके बताएंगे -

बियर्ड बढ़ाने के लिए दालचीनी का पाउडर बनाकर नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले फिर इस पेस्ट क़ो चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो ठंडे पानी से चेहरे को धोकर सूती कपड़े से चेहरे को पोंछ ले।लेकिन आपक़ो नींबू से एलर्जी है,तो चेहरे मे नीबू न लगाए इससे आपके चेहरे में जलन हो सकती है।
Letsdiskuss


4
0

');