घर में धन की वृद्धि के लिए फर्नीचर से जु...

S

| Updated on May 25, 2019 | Astrology

घर में धन की वृद्धि के लिए फर्नीचर से जुड़े फेंगशुई टिप्स कौन से हैं ?

1 Answers
557 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on May 25, 2019

हर इंसान चाहता है, उसके जीवन में कभी धन की कमी न हो और उसको सभी का मान सम्मान मिले | इसके लिए वह बहुत से प्रयत्न भी करता है | कुछ लोग ज्योतिष पर बहुत भरोसा करते हैं और कुछ लोग वास्तु पर | आप को बता दें कि वास्तु शाश्त्र ज्योतिष का ही एक भाग है | आज आपको घर में धन की वृद्धि और लोगों से मान सम्मान प्राप्त करने के लिए कुछ वास्तु के टिप्स बताते हैं |


Loading image... (courtesy-Lookchup)

घर में रखें हुए फर्नीचर की दिशा भी घर के वास्तु दोष को दूर करती है |
1- फेंगशुई के अनुसार अगर आप अपने घर में खुशहाली चाहते हैं तो उसके लिए परिवार की फोटो को लकड़ी के फ्रेम में बनवाना चाहिए और उसको घर की पूर्वी दिशा की दीवार पर लगाना शुभ होता है |

2- व्यापार में अगर आप अधिक मुनाफा चाहते हैं तो प्रयोग में लाये जाने वाले फर्नीचर लकड़ी के ही हों और साथ ही कोई भी सजावट का सामान प्रयोग करें तो वो भी लकड़ी का होना चाहिए इससे आपके व्यापार में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है |

3- फेंगशुई के आधार पर रंगों का अपना एक अलग महत्व होता है | हमेशा घर और अपने ऑफिस में हलके रंग के फर्नीचर का प्रयोग करना चाहिए | गहरे रंगों में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है |

4- फेंगशुई के अनुसार हल्के फर्नीचर को रखने की दिशा को उत्तर या पूर्व और भारी फर्नीचर की दिशा पश्चिम और दक्षिण होनी चाहिए |

5- आप जब भी फर्नीचर बनवाएं तो उसकी बनावट साधारण और सरल होनी चाहिए | गोलाकार और नुकीला फर्नीचर का अकार आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है |


0 Comments