Content Coordinator | पोस्ट किया |
हर लड़की अपने बालो को कम से कम समय में जल्दी लम्बे, घने और मज़बूत करना चाहती हैं| लम्बे बालो का हर लड़की को बहुत शौक होता हैं, लेकिन रोज़मर्रा के तनाव और प्रदुषण की वजह से अक्सर देखा गया गया हैं की लड़कियों के बाल झड़ने लगते हैं और कमज़ोर हो जाते हैं | जब सही तरीके से बालो की देखभाल नहीं होती और समय समय पर बालो को सही पोषक तत्व नहीं मिलते हैं ऐसी स्थति में बालो का विकास रुक जाता हैं|
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
कहते हैं ना कि लड़कियों की खूबसूरती उनके बाल से होती है कि कोई लड़की खूबसूरत है लेकिन उसके बाल अच्छी नहीं है तो उसकी खूबसूरती नजर नहीं आती ऐसे भी यदि आप काले और लंबे घने बाल पाना चाहती है तो मैं आपको कुछ यहां पर घरेलू उपाय बताऊंगी जिनको आजमा कर आप कुछ ही दिनों में काले लंबे बाल पा सकते हैं।
बालों को लंबे और घने करने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं फिर इसे अपने बालों पर लगाएं और आधे घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें और बाद में शैंपू से अपने बालों को धो लें ऐसा करने से आपके बाल कुछ ही दिनों में काले और लंबे हो जाएंगे।
0 टिप्पणी