१६ श्रृंगार कौन से हैं?

| Updated on February 26, 2020 | Health-beauty

१६ श्रृंगार कौन से हैं?

1 Answers
860 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on February 26, 2020

भारतीय संस्कृति में सुहागनों के लिए 16 श्रृंगार बहुत अहम माने जाते थे पर आजकल 16 में से 4 भी कोई अपना ले तो गनीमत है।


फैशन की खुमारी कुछ इस तरह चढ़ी है की 16 श्रृंगार के मायने पूरी तरह से बदल चुके हैं।


अब कोई इन परंपराओं को कोई नहीं मानता और कोई मान्यता देता भी है तो उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल देता है। इसमें भी कोई ताज्जुब नहीं कि कामकाजी महिलाओं को 16 श्रृंगार के नाम तक भी नहीं मालूम होंगे।


आइये जानते है 16 श्रृंगार के बारे में वो कौन कौन से होते है


1. सिंदूर

२. चूड़ियाँ

3. बिछुए

4. पाजेब

5. नेलपेंट

6. बाजूबंद

7. लिपस्टिक

8. आँखों में अंजन

9. कमर में तगड़ी

10. नाक में नथनी

11. कानों में झुमके

12. बालों में चूड़ा मणि

13. गले में नौलखा हार

14. हाथों की अंगुलियों में अंगुठियाँ

15. मस्तक की शोभा बढ़ाता माँग टीका

16. बालों के गुच्छों में चंपा के फूलों की माला

Loading image... (इमेज-गूगल)



0 Comments