Marketing Manager | पोस्ट किया
भारतीय संस्कृति में सुहागनों के लिए 16 श्रृंगार बहुत अहम माने जाते थे पर आजकल 16 में से 4 भी कोई अपना ले तो गनीमत है।
फैशन की खुमारी कुछ इस तरह चढ़ी है की 16 श्रृंगार के मायने पूरी तरह से बदल चुके हैं।
अब कोई इन परंपराओं को कोई नहीं मानता और कोई मान्यता देता भी है तो उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल देता है। इसमें भी कोई ताज्जुब नहीं कि कामकाजी महिलाओं को 16 श्रृंगार के नाम तक भी नहीं मालूम होंगे।
आइये जानते है 16 श्रृंगार के बारे में वो कौन कौन से होते है
0 टिप्पणी