भारतीय संस्कृति में सुहागनों के लिए 16 श्रृंगार बहुत अहम माने जाते थे पर आजकल 16 में से 4 भी कोई अपना ले तो गनीमत है।
फैशन की खुमारी कुछ इस तरह चढ़ी है की 16 श्रृंगार के मायने पूरी तरह से बदल चुके हैं।
अब कोई इन परंपराओं को कोई नहीं मानता और कोई मान्यता देता भी है तो उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल देता है। इसमें भी कोई ताज्जुब नहीं कि कामकाजी महिलाओं को 16 श्रृंगार के नाम तक भी नहीं मालूम होंगे।
आइये जानते है 16 श्रृंगार के बारे में वो कौन कौन से होते है
1. सिंदूर
२. चूड़ियाँ
3. बिछुए
4. पाजेब
5. नेलपेंट
6. बाजूबंद
7. लिपस्टिक
8. आँखों में अंजन
9. कमर में तगड़ी
10. नाक में नथनी
11. कानों में झुमके
12. बालों में चूड़ा मणि
13. गले में नौलखा हार
14. हाथों की अंगुलियों में अंगुठियाँ
15. मस्तक की शोभा बढ़ाता माँग टीका
16. बालों के गुच्छों में चंपा के फूलों की माला
Loading image... (इमेज-गूगल)