Current Topics

पार्टनर को सुबह जगाने के रोमांटिक तरीके...

image

| Updated on December 21, 2022 | news-current-topics

पार्टनर को सुबह जगाने के रोमांटिक तरीके कौन से हैं?

4 Answers
343 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 19, 2022

पार्टनर क़ो सुबह जल्दी जगाने का सबसे रोमांटिक तरीका यह है कि आप अपने पार्टनर की पसंद का नाश्ता बनाकर लाये जैसे कि आपके पार्टनर क़ो इटली, पास्ता, चाउमीन पसंद है तो आप बनाकर लाये और पार्टनर के सामने रख दे बनाकर और फिर उन्हें नीद से जगाये वह बहुत ही खुश होंगे।


इसके अलावा आप अपने पार्टनर क़ो सुबह रोमांटिक तरीके से जगाने से लिए उनके गाल, माथे मे किश करते हुये उन्हें जगाये, यकीन मानिये वह आपसे बहुत ही खुश होंगे।

Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 20, 2022

आज हम आपको यहां पर बताएंगे की आप पार्टनर को सुबह जगाने के लिए कौन से रोमांटिक तरीके अपना सकते है। क्युकि रोजाना एक ही तरीके से जगाने पर आपका पाटनर आपसे गुस्सा भी हो सकता है इसलिए हम आपको यहां पर कुछ नए तरीके बताते हैं।

आप सुबह अपने पार्टनर को उठाने के लिए अपनी उंगलियों को उसके शरीर पर हल्के हाथों से फेरे क्योंकि यह प्यार भरा इस पर आपके पार्टनर को जगाने में मदद करेगा और प्यार का भी एहसास कराएगा इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के माथे पर और बालों को सहलाएं इस तरह हर पाटनर के लिए यह सबसे खूबसूरत मॉर्निंग होंगी।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 20, 2022

चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर को सुबह रोमांटिक तरीके से कैसे उठा सकते हैं - आप अपने पार्टनर को सुबह जगाने के लिए एक अच्छी सी किस दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को जगाने के लिए चाय या कॉफी देकर भी उठा सकते हैं। अपने पार्टनर को सुबह उठाने के लिए उनके मनपसंद का ब्रेकफास्ट बनाकर भी दे सकती हैं। आप अपने पार्टनर को उठाने के लिए पायल या चूड़ी की आवाज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि,पहले के जमाने कि औरतें अक्सर यही करती थी।Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 20, 2022

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको पार्टनर को सुबह जगाने के रोमांटिक तरीके कौन से हैं यदि आप अपने पार्टनर को हंसते हुए रोमांटिक तरीके से जागते हैं तो वे खुद को स्पेशल फील करता है आप अपने पार्टनर को सुबह जगाने के लिए उसके गालों पर लिप्स और नाक पर किस कर सकते हैं। खाना तो थोड़ी सी नौकरी कर सकते हैं जिससे वह खुद को खास महसूस करेगा आप अपने पार्टनर महसूस करा सकते हैं कि आप उन्हें पाकर भाग्यशाली है। आप अपने पार्टनर के लिए सुबह ब्रेकफास्ट भी तैयार कर सकती हैं उन्हें अच्छा लगेगा।

Loading image...

1 Comments