पार्टनर क़ो सुबह जल्दी जगाने का सबसे रोमांटिक तरीका यह है कि आप अपने पार्टनर की पसंद का नाश्ता बनाकर लाये जैसे कि आपके पार्टनर क़ो इटली, पास्ता, चाउमीन पसंद है तो आप बनाकर लाये और पार्टनर के सामने रख दे बनाकर और फिर उन्हें नीद से जगाये वह बहुत ही खुश होंगे।
इसके अलावा आप अपने पार्टनर क़ो सुबह रोमांटिक तरीके से जगाने से लिए उनके गाल, माथे मे किश करते हुये उन्हें जगाये, यकीन मानिये वह आपसे बहुत ही खुश होंगे।
Loading image...