Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


पार्टनर को सुबह जगाने के रोमांटिक तरीके कौन से हैं?


36
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने पार्टनर को सुबह रोमांटिक तरीके से कैसे उठा सकते हैं - आप अपने पार्टनर को सुबह जगाने के लिए एक अच्छी सी किस दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपने पार्टनर को जगाने के लिए चाय या कॉफी देकर भी उठा सकते हैं। अपने पार्टनर को सुबह उठाने के लिए उनके मनपसंद का ब्रेकफास्ट बनाकर भी दे सकती हैं। आप अपने पार्टनर को उठाने के लिए पायल या चूड़ी की आवाज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि,पहले के जमाने कि औरतें अक्सर यही करती थी।Letsdiskuss


18
0


पार्टनर क़ो सुबह जल्दी जगाने का सबसे रोमांटिक तरीका यह है कि आप अपने पार्टनर की पसंद का नाश्ता बनाकर लाये जैसे कि आपके पार्टनर क़ो इटली, पास्ता, चाउमीन पसंद है तो आप बनाकर लाये और पार्टनर के सामने रख दे बनाकर और फिर उन्हें नीद से जगाये वह बहुत ही खुश होंगे।


इसके अलावा आप अपने पार्टनर क़ो सुबह रोमांटिक तरीके से जगाने से लिए उनके गाल, माथे मे किश करते हुये उन्हें जगाये, यकीन मानिये वह आपसे बहुत ही खुश होंगे।

Letsdiskuss


17
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको यहां पर बताएंगे की आप पार्टनर को सुबह जगाने के लिए कौन से रोमांटिक तरीके अपना सकते है। क्युकि रोजाना एक ही तरीके से जगाने पर आपका पाटनर आपसे गुस्सा भी हो सकता है इसलिए हम आपको यहां पर कुछ नए तरीके बताते हैं।

आप सुबह अपने पार्टनर को उठाने के लिए अपनी उंगलियों को उसके शरीर पर हल्के हाथों से फेरे क्योंकि यह प्यार भरा इस पर आपके पार्टनर को जगाने में मदद करेगा और प्यार का भी एहसास कराएगा इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी के माथे पर और बालों को सहलाएं इस तरह हर पाटनर के लिए यह सबसे खूबसूरत मॉर्निंग होंगी।Letsdiskuss


17
0

| पोस्ट किया


दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको पार्टनर को सुबह जगाने के रोमांटिक तरीके कौन से हैं यदि आप अपने पार्टनर को हंसते हुए रोमांटिक तरीके से जागते हैं तो वे खुद को स्पेशल फील करता है आप अपने पार्टनर को सुबह जगाने के लिए उसके गालों पर लिप्स और नाक पर किस कर सकते हैं। खाना तो थोड़ी सी नौकरी कर सकते हैं जिससे वह खुद को खास महसूस करेगा आप अपने पार्टनर महसूस करा सकते हैं कि आप उन्हें पाकर भाग्यशाली है। आप अपने पार्टनर के लिए सुबह ब्रेकफास्ट भी तैयार कर सकती हैं उन्हें अच्छा लगेगा।

Letsdiskuss


16
0

');