Marketing Manager | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब यह खराब होने लगता है तो कुछ इस तरह के संकेत देने लगता है जैसा कि हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं ।
त्वचा में खुजली:-
यदि आपका लीवर खराब होने लगता है तो त्वचा में खुजली होने लगती है क्योंकि जब लिवर खराब होने लगता है तो इसमें बनने वाला बाइल जूस हमारे खून में घुलने लगता है और जब यह बाइल जूस त्वचा में घुलने लगता है तो हमारी त्वचा में खुजली होने लगती है। इसलिए इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। दूसरा संकेत है रेखाओं का नीला पड़ना,चोट लगने पर ज्यादा खून आना इस तरह के कई सारे संकेत लिवर खराब होने पर हमें मिलने लगते हैं।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
एक इंसान का शरीर कई अंग से मिलकर बना होता है । हमे स्वस्थ्य रहने के लिए हमारे शरीर के अंग भी सही होने जरूरी है । इन्हीं अंगों में हमारा लिवर भी शामिल है । यह हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग माना जाता है । लिवर शरीर के अंदर रहते हुए कई काम करता है । आइए अब हम आपको बताते है कि लिवर कैसे खराब होता है ।
ज्यादा शराब के सेवन से लिवर खराब हो जाता है । जैसा कि हमने आपको बताया कि लिवर शरीर का दूसरा बड़ा अंग है । आमतौर पर यह खराब तभी माना जाता है जब इसका एक हिस्सा काम करना बंद कर देता है । अगर हम इसके लक्षण की बात करें तो । ज्यादा उल्टी होना , पेट में दर्द ,बार बार पेशाब होना भी लिवर खराब होने के लक्षण है ।
काफी बार ऐसे भी देखा गया है कि लिवर खराब हो गया है और पता भी नही चल पाता । आज के समय में चाइनीज फूड खाने से भी लिवर में गंभीर बीमारी हो रही है । इसलिए हमें आधे पके हुए खाने वाली चीजों से भी बचना चाहिए । कहां जाता है कि असुरक्षित यौन संबध बनाने से भी हमारा लिवर खराब होता है । वहीं लिवर के खराब होने से बचने के लिए हमें समय समय पर हाथ धुलना चाहिए । अच्छे से नहाना चाहिए ।
0 टिप्पणी