जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब यह खराब होने लगता है तो कुछ इस तरह के संकेत देने लगता है जैसा कि हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं ।
त्वचा में खुजली:-
यदि आपका लीवर खराब होने लगता है तो त्वचा में खुजली होने लगती है क्योंकि जब लिवर खराब होने लगता है तो इसमें बनने वाला बाइल जूस हमारे खून में घुलने लगता है और जब यह बाइल जूस त्वचा में घुलने लगता है तो हमारी त्वचा में खुजली होने लगती है। इसलिए इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। दूसरा संकेत है रेखाओं का नीला पड़ना,चोट लगने पर ज्यादा खून आना इस तरह के कई सारे संकेत लिवर खराब होने पर हमें मिलने लगते हैं।