किन किन संकेतों से लीवर खराब होने का पता...

logo

| Updated on November 21, 2023 | Health-beauty

किन किन संकेतों से लीवर खराब होने का पता लगता है?

4 Answers
582 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 12, 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और जब यह खराब होने लगता है तो कुछ इस तरह के संकेत देने लगता है जैसा कि हम आपको यहां पर बताने जा रहे हैं ।

त्वचा में खुजली:-

यदि आपका लीवर खराब होने लगता है तो त्वचा में खुजली होने लगती है क्योंकि जब लिवर खराब होने लगता है तो इसमें बनने वाला बाइल जूस हमारे खून में घुलने लगता है और जब यह बाइल जूस त्वचा में घुलने लगता है तो हमारी त्वचा में खुजली होने लगती है। इसलिए इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। दूसरा संकेत है रेखाओं का नीला पड़ना,चोट लगने पर ज्यादा खून आना इस तरह के कई सारे संकेत लिवर खराब होने पर हमें मिलने लगते हैं।Loading image...

2 Comments
P

@prakashsingh8131 | Posted on July 24, 2022

एक इंसान का शरीर कई अंग से मिलकर बना होता है । हमे स्वस्थ्य रहने के लिए हमारे शरीर के अंग भी सही होने जरूरी है । इन्हीं अंगों में हमारा लिवर भी शामिल है । यह हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग माना जाता है । लिवर शरीर के अंदर रहते हुए कई काम करता है । आइए अब हम आपको बताते है कि लिवर कैसे खराब होता है ।

Loading image...

ज्यादा शराब के सेवन से लिवर खराब हो जाता है । जैसा कि हमने आपको बताया कि लिवर शरीर का दूसरा बड़ा अंग है । आमतौर पर यह खराब तभी माना जाता है जब इसका एक हिस्सा काम करना बंद कर देता है । अगर हम इसके लक्षण की बात करें तो । ज्यादा उल्टी होना , पेट में दर्द ,बार बार पेशाब होना भी लिवर खराब होने के लक्षण है ।

Loading image...

काफी बार ऐसे भी देखा गया है कि लिवर खराब हो गया है और पता भी नही चल पाता । आज के समय में चाइनीज फूड खाने से भी लिवर में गंभीर बीमारी हो रही है । इसलिए हमें आधे पके हुए खाने वाली चीजों से भी बचना चाहिए । कहां जाता है कि असुरक्षित यौन संबध बनाने से भी हमारा लिवर खराब होता है । वहीं लिवर के खराब होने से बचने के लिए हमें समय समय पर हाथ धुलना चाहिए । अच्छे से नहाना चाहिए ।

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 19, 2023

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि यदि आपका लिवर खराब होता है तो आपको किस तरह के संकेत मिलेंगे। तो चलिए यहां पर हम आपको कुछ लक्षण बताते हैं कि लिवर खराब होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देंगे।

लिवर खराब होने पर कुछ इस तरह के लक्षण नजर आएंगे:-

यदि आपकी त्वचा का रंग कुछ बदला बदला सा नजर आता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका लिवर खराब हो चुका है या खराब हो रहा है इसलिए आपको तुरंत चिकित्सक के पास जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए।

यदि आपके शरीर में खुजली की समस्या देखने को मिलती है तो समझ जाना चाहिए कि लिवर खराब हो रहा है।

यदि आपको उल्टी आती है, और बार-बार पेशाब आने की समस्या बनी रहती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका लिवर खराब हो चुका है।

Loading image...

2 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on November 20, 2023

चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि यदि आपका लिवर खराब होता है तो आपको किस तरह के लक्षण मिलेंगे तो चलिए यहां पर हम आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताते हैं कि लिवर खराब होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

यदि आपके शरीर में खुजली की समस्या देखने को मिलती है तो समझ जाना चाहिए कि लिवर खराब हो रहा है, तो आपको तुरंत चिकित्सक की सलाह लेना चाहिए।

यदि आपके शरीर में थकान की समस्या देखने को मिलती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि लिवर खराब हो रहा है और आपको इसके बारे में चिकित्सक को बताना चाहिए।

यदि आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या बनी रहती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका लिवर खराब हो चुका है।

यदि आपको भूख नहीं लगती है तो आपको समझ जाना चाहिए लिवर खराब हो रहा है और आपको डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।Loading image...

2 Comments
किन किन संकेतों से लीवर खराब होने का पता लगता है? - letsdiskuss