कौन सा ट्रेंडिंग स्टाइल हैं, जिन्हें बॉल...

A

| Updated on June 18, 2019 | Entertainment

कौन सा ट्रेंडिंग स्टाइल हैं, जिन्हें बॉलीवुड सेलेब्स भी फॉलो करते हैं ?

1 Answers
602 views

@hinakhana2310 | Posted on June 18, 2019

अक्सर देखा जाता है बॉलीवुड सेलेब्स जो भी पहने वो ट्रेंड बनता ही बनता है, ऐसे में यह जानना बहुत जरुरी है कि कौन सा ट्रेंडिंग स्टाइल है जो वह खुद भी फॉलो करते है जिसे ले कर कभी कोई तो कभी कोई अभिनेत्री चर्चा का विषय बनी रहती है |

Loading image...(courtesy-Bestsoft32)

तो चलिए जानते है बॉलीवुड सेलेब्स किन ट्रेंडिंग स्टाइल्स को फॉलो कर के खुद एक ट्रेंड का हिस्सा बन जाते है |




Loading image...(courtesy-timesnow)

- डेनिम ड्रेसेस -
सुनने में तो बहुत आसान लगता है कि डेनिम ड्रेस से ट्रेंड, लेकिन आपको बता दें हर बॉलीवुड स्टार एक बार डेनिम ड्रेस डेनिम शॉर्ट्स पेहेन कर जरूर ट्रेंड करता हुई ऐसे मरें अब आप भी डेनिम की इम्पोर्टेंस समझ ही गए होंगे | अगर अब आप भी डेनिम की शॉर्ट्स लेने का सोच रहे है तो आप उसे वाइट टॉप या किसी लॉन्ग श्रग के साथ कैर्री कर सकते हो |


Loading image...courtesy-fashion12am

- पोल्का डॉट ड्रेसेस -
भले ही यह स्टाइल बहुत पुराना हो गया हो, लेकिन आज भी ओल्ड इस गोल्ड जैसी कहावतों को सहिओ प्रूफ करता है | आप किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री को देख लें उनके वार्डरॉब में आपको एक या दो पोल्का डॉट ड्रेसेस मिलेगी ही मिलेगी |

Loading image...courtesy-iDiva


- स्मोकी आईज -
यह एक ऐसा ट्रेंड है जब भी आप किसी पार्टी में जाएँ या किसी जगह घूमने जाएँ और आप समझ नहीं पा रहे हो की आपको किस तरह का मेकअप करना चाहिए ऐसे में अआप स्मोकी आईज का आईडिया बिना किसी झिझक बिना किसी परेशानी के अपनमा सकती है | क्यौंकि स्मोकी आईज आपके लुक को दोगुना शानदार करफ्ने में मदद करेगी |


Loading image...courtesy-Yes!poho
- सिल्क साड़ी -
अब आप खुद ही देख लें बॉलीवुड में सिल्क साड़ी का चलन अभिनेत्री रेखा द्वारा शुरू किया गया था लेकिन आज शायद ही कोई ऐसी अभिनेत्री हो जिसने इस लुक को ना अपनाया हो | यहाँ तक कि दीपिका पादुकोण ने अपनी रेसपकशन पार्टी में भी सिल्क साड़ी पहन कर ही सबको अपनी अदाओं का दीवाना बनाया था |




0 Comments