बिग बॉस 13 में क्या बड़ा बदलाव किया गया ...

| Updated on May 24, 2019 | Entertainment

बिग बॉस 13 में क्या बड़ा बदलाव किया गया है?

1 Answers
938 views
K

@komalverma6596 | Posted on May 24, 2019

बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' के प्रमोशन की तैयारी में ज़ोरो शोरो से लगें हुए हैं, और उनकी बैक टू बैक कई फिल्में आने वाली है जैसे भारत की शूटिंग ख़त्म करके वह अपनी फिल्म फिल्म 'दबंग' की शूटिंग में बिजी हो जाने वाले हैं और इसके तुरंत बात ही फिल्म 'इंशाअल्लाह' में।
 
आपको बता दें उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' को संजय लीला भंसाली निर्देशित करने वाले हैं। लेकिन इसी बीच सलमान खान का विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 13' भी शुरु होने वाला है। ऐसे में सलमान के हैक्टिक शिड्यूल को देखते हुए मेकर्स ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है और ऐसी खबरें आ रही है कि 'बिग बॉस 13' के लिए इस बार सेट लोनावला में नहीं बल्कि मुंबई फिल्म सिटी में ही लगाया जाने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 13' को इस बार वहीं शूट किया जाएगा जहां मराठी 'बिग बॉस 2' की शूटिंग होगी।
 
Loading image...

मराठी बिग बॉस को महेश मांजरेकर होस्ट करते हैं और महेश मांजरेकर ने ही सलमान खान को यहां सेट का लुक देखने के लिए कहा, और उन्हें यह आईडिया दिया की वह अपना टाइम कैसे बचा सकते है। वही भाईजान को सुपरस्टार को ये आइडिया अच्छा लगा और सलमान खान ने हामी भी भर दी |
 
वही टीवी शो की टीम इसी सेट पर 'बिग बॉस 13' की शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग बना रही है। इसी सेट पर मराठी वर्जन के खत्म होने के बाद कुछ बदलावों के साथ ही हिंदी 'बिग बॉस 13' की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

0 Comments