Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


तृष्णा भट्टाचार्य

Fitness trainer,Fitness Academy | पोस्ट किया |


भारत में WhatsApp बंद होने की क्या वजह हो सकती है ?


0
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


वर्तमान समय में लोग इतना व्यस्त हैं, कि उन्हें एक दूसरे से बात करने तक का समय नहीं है | वहीं उन्हें एक साधन whats app मिला है, जिसकी सहायता से वो अपने रिश्तेदारों से और अपने दोस्तों से जुड़े हुए हैं | अब ख़बरों के अनुसार भारत में whats app बंद होने वाला है तो अब जानना यह है कि इसके पीछे क्या वजह है |

भारत में व्यवसाय करने वाली social media company के लिए सरकार अगर कुछ नियम पास करेगी तो इसके बाद Whats App अस्तित्व पर कुछ खतरा हो सकता है | IANS की एक खबर के आधार पर भारत में Whats App को लगभग 20 करोड़ लोग प्रति महीना प्रयोग करते हैं, और इस कंपनी के दुनिया भर में लगभग 1.5 अरब यूजर्स हैं जो इसका प्रयोग कर रहे हैं |

WhatsApp के communication के प्रमुख "कार्ल वूग" ने कहा कि, "प्रस्तावित नियमों में से जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है, वह मैसेजेज का पता लगाने पर जोर देना है" भारत में whats app बंद नहीं होगा बल्कि कुछ बदलाव के साथ आएगा |

Whats app के बदलाव :-

- whats app डिफाल्ट रूप से एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन को पेश करता है | जिसका मतलब यह है कि भेजने वाला और प्राप्त करने वाला ही मेसेज को पढ़ सकता है, उनके sms Whats app भी चाहे तो नहीं पढ़ सकता |

- Whats app में हुआ ये बदलाव एक मजबूत सुरक्षा और डाटा को पूरी तरह गोपनीय रख सकता है |

- 'हम एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन के लिए whats app में कुछ बदलाव होंगे जिसके तहत प्रॉडक्ट को दोबारा से बनाने की जरूरत होगी | परन्तु जब तक इसका नया अपडेट नहीं आता Whats app का पुराण version ही प्रयोग में रहेगा |

Letsdiskuss


0
0

');