क्या कहा अभिनेता अक्षय कुमार ने जब सुना ...

A

| Updated on December 26, 2017 | Entertainment

क्या कहा अभिनेता अक्षय कुमार ने जब सुना एयरलिफ्ट के असली हीरो के निधन के बारे में?

1 Answers
645 views
U

@urmilasolanki7515 | Posted on December 26, 2017

अक्षय कुमार की 2016 में रिलीज हुई फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' के असली हीरो को उनके देहांत पर श्रद्धांजलि दी. इस फिल्म में अक्षय ने कुवैत के रंजीत कत्याल नाम के बिजनेसमैन का किरदार निभाया था, जिसने 1990 में खाड़ी संकट के दौरान 1 लाख 70 हजार भारतीय परिवारों को वापस लाने में मदद की थी. ये फिल्म जिस रंजीत कत्याल के किरदार पर आधारित थी और असल जिंदगी में उस शख्स का नाम मैथ्युनी मैथ्यूज है, जो अब हमारे बीच नहीं रहे है. फिल्म 'एयरलिफ्ट' के निर्माता निखिल अडवाणी ने ट्वीट कर एयरलिफ्ट के असली हीरो को श्रद्धांजलि दी.
0 Comments