अक्षय कुमार की 2016 में रिलीज हुई फ़िल्म 'एयरलिफ्ट' के असली हीरो को उनके देहांत पर श्रद्धांजलि
दी. इस फिल्म में अक्षय ने कुवैत के रंजीत कत्याल नाम के बिजनेसमैन
का किरदार निभाया था, जिसने 1990 में खाड़ी
संकट के दौरान 1 लाख 70 हजार भारतीय परिवारों
को वापस लाने में मदद की थी. ये फिल्म जिस रंजीत कत्याल के किरदार
पर आधारित थी और असल जिंदगी में उस शख्स का नाम मैथ्युनी मैथ्यूज है, जो अब हमारे बीच नहीं रहे है. फिल्म 'एयरलिफ्ट' के निर्माता निखिल अडवाणी ने ट्वीट कर एयरलिफ्ट
के असली हीरो को श्रद्धांजलि दी.