Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sonia Verma

interior designer | पोस्ट किया |


मिस्टर बजाज के किरदार को ले कर एकता कपूर ने क्या इच्छा जताई?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


एकता कपूर के शो कसौटी ज़िंदगी की 2 की अब तक ये बात सबको पता चल गयी होगी कि एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के‘ में आइकोनिक मिस्टर ऋषभ बजाज का किरदार करण सिंह ग्रोवर निभा रहे हैं। जबसे ये घोषणा हुई है तबसे फैंस हैंडसम हंक को टीवी पर वापसी करते देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं।


Letsdiskuss(courtesy-dnaindia)


लेकिन आपको बताद दें अब इसी कहानी से जुड़ी दिलचस्प खबर सामने आ रही हैं। इस शो की निर्माता एकता कपूर भी दर्शको की तरह इस किरदार में रोनित को वापस देखना चाहती है और उन्होनें यह इच्छा जताई है कि मुझे भी ऐसा लगता है की शो में मिस्टर बजाज का किरदार एक ऐसे उम्रदराज़ पुरुष का होता है जिसके किशोर बच्चे होते हैं। उसके लिए रोनित रॉय हमेशा ठीक थे |

(courtesy-Bollywood Life)

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रोनित की उम्र शो में मिस्टर बजाज की उम्र के करीब है इसलिए एकता चाहती थी कि वह ये किरदार फिर से निभाए और तो और, रोनित भी शो में मिस्टर बजाज की तरह प्रवेश करने के लिए उत्सुक थे लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाए। इसका कारन यह है कि इस वक़्त रोनित रॉय अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है |


(courtesy-India Today )

शो पिछले साल सितम्बर में शुरू हुआ था जिसमे प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडिस, अनुराग का किरादर पार्थ समथान और कोमोलिका का किरदार हिना खान निभाती हैं। शो को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और ये वर्तमान में चैनल का नंबर 1 शो चल रहा है। शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की अगर मिस्टर बजाज के किरदार में रोनित रॉय वापसी करते है तो इससे ज्यादा दिलचस्प और कुछ नहीं होगा |



0
0

');